Concord Biotech IPO: भारतीय शेयर बाजार के वॉरेन बफे माने जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की कंपनी Rare Enterprises समर्थित बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech ) अपना आईपीओ (Initial Public Offer) लाने की तैयारी में है. कंपनी अगस्त महीने में ही शेयर बाजार में आईपीओ को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपडेटेड ड्रॉफ्ट पेपर (Updated DRHP) शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास फाइल किया है. 


इस बात की उम्मीद की जा रही है कि कॉनकॉर्ड बायोटेक अगस्त महीने के पहले से दूसरे हफ्ते के दौरान आईपीओ को बाजार में लॉन्च कर सकती है. कंपनी आईपीओ के जरिए एक बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ के जरिए बाजार से 1500 से लेकर 1600 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. और आईपीओ में सभी शेयर्स ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत बेचे जायेंगे. यानि कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. आईपीओ में नए शेयर्स ऑफर नहीं किए जायेंगे. 


कॉनकॉर्ड बायोटेक के पास अगस्त 2022 में ही डॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. और उसे दिसंबर 2022 में आईपीओ लाने के लिए सेबी से हरी झंडी मिल गई थी. राकेश झुनझुनवाला की  Rare Enterprises की कंपनी में 24 फीसदी हिस्सेदारी है.  ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी में Quadria Capital ने 2016 में 475.30 करोड़ रुपये में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश किया था. रेग्यूलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफ्फरीज और सिटी इस आईपीओ के लिए इंवेस्टमेंट बैंक के तौर पर कार्य कर रहे हैं. 


कंपनी के प्रमोटर सुधीर वैद्य और अंकुर वैद्य हैं. कंपनी के 70 देशों में 200 के करीब कस्टमर्स मौजूद हैं. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर गौर करें तो 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 616.94 करोड़ रुपये रहा जिसपर 234.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 2021-22 में 712.93 करोड़ रुपये रेवेन्यू रहा जिसपर 174.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 


ये भी पढ़ें 


RBI MPC Meeting: टमाटर, चावल, अरहर दाल की महंगाई ने तोड़ी कमर, अब नहीं मिलेगी महंगी EMI से भी राहत!