Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइन ने जारी किया लोगो, ट्वीट कर कही ये बात
Akasa Air Unveils Brand logo: अकासा एयर (Akasa Air) ने बुधवार को आकाश के तत्वों से प्रेरित 'द राइजिंग ए' (The Rising A) की थीम पर अपने ब्रांड लोगो का अनावरण किया.
Akasa Air Unveils Brand logo: दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित कम लागत वाली अकासा एयर (Akasa Air) ने बुधवार को आकाश के तत्वों से प्रेरित 'द राइजिंग ए' 'The Rising A' की थीम पर अपने ब्रांड लोगो का अनावरण किया.
अकासा एयरलाइन ने नई लिवरी को पेश करते हुए ट्वीट किया, "अकासा एयर के 'द राइजिंग ए' का अनावरण. आकाश के तत्वों से प्रेरित, द राइजिंग सूरज की गर्मी, एक पक्षी की सहज उड़ान और एक विमान विंग की निर्भरता का प्रतीक है."
Unveiling ‘The Rising A’ of Akasa Air
— Akasa Air (@AkasaAir) December 22, 2021
Inspired by elements of the sky, The Rising A symbolises the warmth of the sun, the effortless flight of a bird, and the dependability of an aircraft wing.
Always moving upwards. Always inspiring to rise. pic.twitter.com/vzMDT9gEmv
इस एयरलाइन को नागर विमानन मंत्रालय ने 11 अक्टूबर को भारत में परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया था. इसके बाद कंपनी ने AOP के लिए अप्लाई किया है.
अकासा एयर ने 2022 की गर्मियों में "देश की सबसे भरोसेमंद, सस्ती और ग्रीन एयरलाइन बनने के प्रयास" के साथ पूरे भारत में उड़ानों भरने की योजना बनाई है. आकासा एयर एयर के फाउंडर्स में जेट एयरवेज के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव विनय दुबे और इंडिगो एयरलाइन के पूर्व प्रेसिडेंट आदित्य घोष शामिल हैं.
अकासा एयर ने हाल ही में 72 बोइंग 737 मैक्स जेट के लिए एक ऑर्डर दिया है जिसमें 737 मैक्स फैमिली के दो वेरिएंट शामिल हैं, जिसमें 737-8 और हाई कैपेसिटी वाले 737-8-200 शामिल हैं. एयरलाइन की योजना अगले चार वर्षों में लगभग 70 विमानों के संचालन की है.
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले साल नई एयरलाइन अकासा के लॉन्च से कुछ क्षेत्रों में हवाई किराए पर तत्काल प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.