Rakesh Jhunjhunwala News: राकेश झुनझुनवाला ने बेच डाले इस कंपनी के 57 लाख शेयर्स तो इस स्टॉक में आ गई 10 फीसदी की गिरावट
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला की डेल्टा कोर्प में 4.30 फीसदी हिस्सेदारी थी तो रेखा झुनझुनवाला के पास अलग से 3.18 फीसदी स्टेक था.
![Rakesh Jhunjhunwala News: राकेश झुनझुनवाला ने बेच डाले इस कंपनी के 57 लाख शेयर्स तो इस स्टॉक में आ गई 10 फीसदी की गिरावट Rakesh Jhunjhunwala Sells 57 lakh Shares Of Delta Corp, Shares Tanks 10% In Days Trade Rakesh Jhunjhunwala News: राकेश झुनझुनवाला ने बेच डाले इस कंपनी के 57 लाख शेयर्स तो इस स्टॉक में आ गई 10 फीसदी की गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/9c8be65795e23d450fd762d1c431355c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार में जब से ये खबर आई है कि बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने डेल्टा कोर्प के 57 लाख शेयर्स बेच दिए हैं . डेल्टा कोर्प का शेयर औंधे मुंह जा गिरा. राकेश झुनझुनवाला ने 17 जून, 2022 को 167.17 रुपये के भाव पर डेल्टा कोर्प के 57,50,000 बेच दिए. बीएसई के बल्क डील डाटा के जरिए ये बात सामने आई है. इससे पहले भी 1 जून से 14 जून के बीच राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने डेल्टा कोर्प में 75 लाख शेयर्स बेचे हैं और अपनी हिस्सेदारी को 7.48 फीसदी से घटाकर 3.36 फीसदी कर दिया है. राकेश झुनझुनवाला की डेल्टा कोर्प में 4.30 फीसदी हिस्सेदारी थी तो रेखा झुनझुनवाला के पास अलग से 3.18 फीसदी स्टेक था.
इस खबर के सामने आने के बाद कैसिनो ऑपरेटर डेल्टा कोर्प का शेयर 10 फीसदी गिरकर 166.65 रुपये तक जा लुढ़का. जबकि बीते ट्रेडिंग सेशन में शेयर 184.20 रुपये पर क्लोज हुआ था. हालांकि निचले स्तरों से शेयर में रिकवरी आई और शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 175 रुपये पर बंद हुआ है. आपको बता दें 2022 की शुरुआत से डेल्टा कोर्प का शेयर करीब 35 फीसदी नीचे आ चुका है. इस गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 4677 करोड़ रुपये पर आ गया है.
शुक्रवार को जब ये बात सामने आई कि डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) कैसिनो ऑपरेटर डेल्टा कोर्प (Delta Corp) की जो सब्सिडियरी कंपनी है वो आईपीओ लेकर आ रही है तो डेल्टा कोर्प के शेयर में शानदार तेजी देखी गई थी. बहरहाल डेल्टा कोर्प का शेयर फिलहाल 175 रुपये पर बंद हुआ है. डेल्टा कोर्प के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 339 रुपये रुपये है तो लो 162.70 रुपये है.
ये भी पढ़ें
FD Rates: फिक्स्ड डिपॉडिट्स पर बैंकों से ज्यादा ब्याज दे रहे कॉरपोरेट्स, जानें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)