Akasa Air: दिल्ली आ गया Akasa Air का पहला विमान, सेवा शुरू करने के लिए जल्द मिल सकता है एयर ऑपरेटर पर्मिट
Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: कमर्शियल ऑपरेशन शूरू करने से पहले अकासा एयर (Akasa Air) को अब देश में एयरलाइंस सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए से एयर ऑपरेटर पर्मिट (Air Operator Permit) की दरकार होगी.
Akasa Air: शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित अकासा एयर (Akasa Air) का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (,Boeing 737 Max) मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. कमर्शियल ऑपरेशन शूरू करने से पहले अकासा एयर (Akasa Air) को अब देश में एयरलाइंस सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए (DGCA) से एयर ऑपरेटर पर्मिट (Air Operator Permit) की दरकार होगी. अकासा एयर के मुताबिक एयरलाइन को अमेरिका के सिएटल में 16 जून को विमान हैंडओवर कर दिया गया था. 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों में से यह पहली डिलीवरी है जिसे अकासा एयर ने पिछले नवंबर में बोइंग को आर्डर दिया था.
अकासा एयर के मुताबिक, एयरलाइंस ने अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपनी टीम की मौजूदगी में आने का स्वागत किया है. अकासा एयर के एमडी और सीईओ विनय दूबे ने कहा कि अकासा एयर हाल के वर्षों में भारतीय विमानन द्वारा की गई प्रगति का एक प्रमुख उदाहरण है, उन्होंने कहा, "यह न केवल हमारे और भारतीय विमानन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह एक नए भारत की कहानी है.
Touchdown! 🥳#QPComesHome #ItsYourSky pic.twitter.com/dKdTU4hNdV
— Akasa Air (@AkasaAir) June 21, 2022
बोइंग इंडिया ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'वेलकम होम'. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि बोइंग को अकासा एयर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है क्योंकि वे हवाई यात्रा को सभी के लिए समावेशी और किफायती बनाने की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करने जा रहा हैं.
Welcome home! 🥳 https://t.co/iTYxhZEIc0
— Boeing India (@Boeing_In) June 21, 2022
ऐसे मिलेगा एयर ऑपरेटर लाइसेंस
Akasa Air को अब एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेना होगा. जिसके बाद विमानन कंपनी अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर सकेगी. एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने खातिर अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट को कई बार दिल्ली से उड़ान भरना होगा. प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर करेंगे. साथ में क्रेबिन क्रू मेंबर भी मौजूद होंगे. आपको बता दें एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए टेस्ट उड़ान भरा जाता है जिससे ये दिखाया जा सके कि एयरक्रॉफ्ट और उसके कॉम्पोनेंट ठीक तरीके से ऑपरेट कर रहे हैं. टेस्ट फ्लाइट के बाद एयरलाइंस को प्रोविंग प्लाइट कंडक्ट करना होता है जिसके बाद डीजीसीए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें
Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नरम, शुरुआती कारोबार में 6 पैसे गिरकर 78.04 पर आया
Air India: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया का नया प्लान, अपने बेड़े का विस्तार करने पर करेगी काम- रिपोर्ट्स