(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला ये स्टॉक दे सकता है 50 फीसदी तक का रिटर्न
Multibagger Share: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला स्टॉक Jubilant Ingrevia 50% का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. Edelweiss ने 1006 रुपये का लक्ष्य दिया है जो अभी 672 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Multibagger Share: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला एक स्टॉक अगले कुछ दिनों में 50 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. राकेश झुनझुनझुवाला के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक का नाम है Jubilant Ingrevia जो फार्मा और एग्रो-केमिकल्स सेक्टर की कंपनी है. ब्रोकेरज फर्म Edelweiss Securities ने Jubilant Ingrevia के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. Edelweiss Securities ने निवेशकों को 1006 रुपये तक के लक्ष्य के साथ Jubilant Ingrevia को खरीदने की सलाह दी है. वहीं मंगलवार के कारोबारी सत्र में Jubilant Ingrevia 672 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. मतलब ये हुआ जो निवेशकों Jubilant Ingrevia का शेयर खरीदते हैं उन्हें अपने निवेश पर 50 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
Jubilant Ingrevia का बैलेंसशीट है बेहतर
एडलवाइस सिक्योरिटीज ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि फार्मा और कृषि क्षेत्र में कंपनी की ठोस उपस्थिति, और वैश्विक नेताओं के साथ बेहतर संबंधों से इसे नए रसायन विज्ञान (डाइकेटीन) और एग्रोकेमिकल्स / सीडीएमओ के लिए विनिर्माण जै प्रवेश करने में मदद मिलेगी. एडलवाइस सिक्योरिटीज के मुताबिक Jubilant Ingrevia के बिजनेस मॉडल को वर्तमान में निवेशकों द्वारा कम आंका गया है, जबकि कंपनी 22 प्रतिशत से अधिक का पूंजी पर रिटर्न दे रही है जबकि उसका Debt Free Balance Sheet है. जुबिलेंट इंग्रेविया specialty chemical industry की एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी पाइरीडीन-आधारित उत्पादों के प्रमुख उत्पादक कंपनियों में से एक है जिसका उपयोग विटामिन, रंजक, दवाओं और अन्य आर्गेनिक कम्पाउंड के निर्माण में किया जाता है.
Rakesh Jhunjhunwala की 5.5 फीसदी है हिस्सेदारी
वहीं राकेश झुनझुनवाला का एक दौर में Jubilant Ingrevia में 6.3 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिन जुलाई - सितंबर तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने Jubilant Ingrevia में अपनी हिस्सेदारी को 6.3 फीसदी से घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया है. Jubilant life को डिमर्जर हुआ था जिसके बाद Jubilant Ingrevia और Jubilant Pharma दो कंपनियां बनी. Jubilant Ingrevia की स्टॉक एक्सचेंज पर इसी साल मार्च 2021 में लिस्टिंग हुई थी. Jubilant Ingrevia की लिस्टिंग 271 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी . तब से लेकर अबतक इस शेयर ने निवेशकों को 150 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें-
Dhanteras 2021: ग्राहक ध्यान दें! सोना खरीदते समय मोलभाव है जरूरी, सिर्फ तीन चीजों का करें भुगतान
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)