(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2024: क्या रक्षाबंधन के मौके पर सोमवार को बैंक रहेंगे बंद? यहां चेक करें RBI की पूरी लिस्ट
Bank Holiday List: सोमवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस कारण कई शहरों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. हम आपको बैंक हॉलिडे की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं.
Bank Holiday on Raksha Bandhan 2024: सोमवार को पूरे देश में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाइयों को राखी बांधकर उनसे जीवन भर प्रेम और रक्षा का वचन लेती हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो आपके मन में सवाल होगा कि क्या सोमवार को बैंक खुले रहेंगे या बंद. बता दें कि सोमवार को देश के कई राज्यों में छुट्टी रहेगी. वहीं, कुछ राज्यों में बैंक सामान्य रूप से कामकाज करते रहेंगे.
19 अगस्त को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद
सोमवार को रक्षा बंधन के त्योहार के अलावा झूलना पूर्णिमा और बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन भी है. ऐसे में इस कारण देश के कई शहर जैसे अगरतला, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं, देश के अन्य हिस्सों में बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा.
अगस्त के अन्य दिनों रहेगी छुट्टी
20 अगस्त 2024 को श्री नारायण गुरु जयंती के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में बंद रहने वाले हैं. वहीं, 24 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. 25 अगस्त को रविवार के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी. 26 अगस्त को पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस कारण अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, शिमला, पटना, रायपुर, रांची और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको अगस्त के महीने में कोई जरूरी वित्तीय कार्य पूरा करना है तो बैंक की छुट्टी की लिस्ट देखकर ही अपने काम की प्लानिंग करें.
बैंक बंद होने पर नहीं रुकेंगे काम
बैंकों एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में बैंकों में लंबी छुट्टी होने के कारण लोगों के जरूरी काम जैसे कैश निकालना, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना, चेक जमा करना आदि जैसे कई काम अटक जाते हैं, मगर, अब बदलती तकनीक ने चीजों को आसान कर दिया है. आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैश ट्रांजेक्शन के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें