India Post: इस साल भाई-बहन के प्रेम का सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस मौके पर विदेश में बैठे भाइयों तक राखी पहुंचाने का जिम्मा इंडिया पोस्ट उठाएगा. बहनों की राखी समय से पहुंच सके इसके लिए इंडिया पोस्ट ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. इंडिया पोस्ट ने कहा है कि अगर आप समय से राखी पहुंचाना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले शिपमेंट करवा दें ताकि कस्टम से जुड़ी कोई समस्या न हो आपके भाइयों तक राखी आसानी से पहुंच सके.


31 जुलाई तक तैयार कर लें राखी शिपमेंट


इंडिया पोस्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह दुनिया भर में आपके प्रियजनों को राखी भेजने के लिए अपनी इंटरनेशनल मेल सर्विस का उपयोग करने के लिए हार्दिक निमंत्रण देता है. साथ ही आपसे अपील करता है कि समय से राखी पहुंचाने के लिए आप 31 जुलाई तक अपनी राखी शिपमेंट की प्लानिंग कर लें. इंटरनेशनल मेलिंग की समस्याओं से निपटने और सीमा शुल्क संबंधी बाधाओं की संभावना कम करने के लिए इन गाइडलाइन्स का पालन करना आवश्यक है.


अच्छी पैकेजिंग करें और स्पष्ट जानकारी दें 


पोस्ट विभाग ने कहा कि अपनी राखियों को ट्रांसपोर्ट के दौरान नुकसान से बचाने के लिए अच्छी तरह से पैकेजिंग करें. पता साफ और स्पष्ट तरीके से लिखें और सही जिप कोड एवं पोस्ट कोड जरूर दें. इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर लिखना न भूलें. साथ ही आपके पैकेट में मौजूद सभी चीजों की स्पष्ट जानकारी दें. इससे कस्टम क्लीयरेंस में कोई दिक्कत नहीं आएगी. राखी पैकेट में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे ज्वलनशील पदार्थ, तरल पदार्थ या खराब होने वाले सामान भेजने से बचें. उन्हें जब्त किया जा सकता है.


इंडिया पोस्ट ने जारी किए एचएस कोड


कस्टम क्लीयरेंस और पार्सल डिलीवरी में बेहतर सुविधा के लिए राखी से संबंधित वस्तुओं के लिए हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड (HS Code) को शामिल करने पर विचार करें. हालांकि, नॉन कॉमर्शिअल शिपमेंट के लिए एचएस कोड अनिवार्य नहीं हैं. इसके बावजूद एचएस कोड होने की वजह से उन्हें कस्टम क्लीयरेंस में आसानी हो जाएगी. इंडिया पोस्ट ने कुछ एचएस कोड भी जारी किए हैं. 



  • राखी रक्षा सूत्र : 63079090

  • नकली आभूषण : 71179090

  • राखी : 96040000

  • मिठाइयां : 17049020

  • टॉफी, कारमेल और कन्फेक्शनरी : 17049030

  • ग्रीटिंग कार्ड : 49090010


ये भी पढ़ें 


Microsoft Server Down: एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट की उड़ाई खिल्ली, दे दिया नया नाम