Rakshabandhan 2024: राखी का त्योहार कुछ ही दिन में आने वाला है. रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई-बहन के प्यार के रूप में मनाया जाता है. इस साल राखी का त्योहार 19 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा. बदलते वक्त के साथ राखी को मनाने के तरीके में भी बहुत बदलाव आया है. आजकल कई ऐसे भाई-बहन हैं, जो अलग-अलग शहरों में रहते हैं. ऐसे में कई ऐसी ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन राखी भेजने के साथ ही ऑनलाइन गिफ्टिंग की फैसिलिटी भी देती हैं. इसमें अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट, मिंत्रा आदि जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां भी शामिल हैं. इसके अलावा IGP और FNP जैसी गिफ्टिंग कंपनियां ग्राहकों को सस्ते और सुंदर गिफ्ट का विकल्प भी दे रही हैं.
कौन सी कंपनियां दे रही ऑफर
आजकल अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी कंपनियां ग्राहकों को रक्षाबंधन पर सस्ती, सुंदर और पर्सनलाइज राखी भेजने का विकल्प दे रही हैं. इस कंपनियों के साथ Ferns N Petals और IGP जैसी कंपनियां ग्राहकों को कस्टमाइज और पर्सनलाइज पैकिंग के साथ राखी भेजने का विकल्प दे रही हैं. यह कंपनियां देश ही नहीं विदेश में भी राखी को भेजने के विकल्प को प्रदान कर रही हैं. ऐसे में महिलाएं विदेश में बैठे अपने भाई को राखी भेज सकती हैं. डिलीवरी पार्टनर Shiprocket के मुताबिक, देश में ऑनलाइन राखी खरीदने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. 2018 में ऑनलाइन राखी खरीदने वालों की संख्या 1.5 फीसदी थी. यह साल 2022 में बढ़कर 7 फीसदी तक पहुंच गई है. Ferns N Petals जैसी गिफ्टिंग कंपनी का रेवेन्यू राखी के त्योहार 2020 से लेकर अब तक 20 से 25 फीसदी तक पहुंच गया है.
समय पर राखी भेजें
अगर आपको अपने विदेश या देश में दूर रहने वाले भाई या बहन को राखी के मौके पर गिफ्ट भेजना है तो आप पहले से ही इसकी प्लानिंग कर सकते हैं. आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, Myntra, Ferns N Petals और IGP जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए आप अपने भाई या बहन के लिए गिफ्ट, राखी को कस्टमाइज करवा सकते हैं. इन राखी को सेलेक्ट करके पेमेंट करने के बाद कंपनियां आपकी गिफ्ट या राखी को टाइम पर डेस्टिनेशन पर भेज देगी.
ई-राखी और डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड का बढ़ रहा चलन
दुनियाभर में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही ई-राखी और डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड के चलन में भी इजाफा हुआ है. आजकल युवाओं के बीच इसका चलन बढ़ रहा है. अब आप अपने भाई-बहन के लिए सस्ते में ग्रीटिंग कार्ड पर्सनलाइज राखी भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक लेकर आएगा एक और आईपीओ, अबकी बार लिस्ट होगी यह सब्सिडियरी