Upcoming IPO 2025: खाते में पैसे रखें तैयार! 21 मार्च से खुल रहा है इस कंपनी का आईपीओ, जानें लेटेस्ट अपडेट
Upcoming IPO 2025: चेन्नई बेस्ड लॉजिस्टिक्स और रोड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी रैपिड फ्लीट मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ 21 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.

Upcoming IPO 2025: रैपिड फ्लीट मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ 21 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इसके लिए 25 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. रैपिड फ्लीट आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है. इसके लिए कंपनी 43.87 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह 22.85 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है.
इस दिन होगी आईपीओ की लिस्टिंग
रैपिड फ्लीट IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 183 से 192 रुपये है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयरों का है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 परसेंट रिजर्व है. जबकि QIB के लिए आईपीओ में 50 परसेंट हिस्सा और HNI के लिए 15 परसेंट कोटा रिजर्व किया गया है. रैपिड फ्लीट IPO की लिस्टिंग NSE पर 28 मार्च, 2025 को होगी. रैपिड फ्लीट आईपीओ का अलॉटमेंट 26 मार्च, 2025 को फाइनल होने जा रहा है.
लॉन्ग टर्म में निवेश दे सकता है मुनाफा
बता दें कि 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 106.03 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके मुकाबले 2024 में रेवेन्यू 116.32 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 2023 में कंपनी को हुए 4.71 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के मुकाबले 2024 में प्रॉफिट 8.07 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की वित्तीय स्थिति के अनुसार यह कहा जा सकता है कि आईपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश करना निवेशकों के लिए फायदेमंद रह सकता है.
क्या करती है कंपनी?
2006 में बनी चेन्नई बेस्ड रैपिड फ्लीट मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) और बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) दोनों प्रकार के क्लाइंट्स को लॉजिस्टिक्स और रोड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी के पास 174 ट्रक हैं, जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, FMCG, रिन्यूएबल, ड्यूरेबल्स, FNB, केमिकल्स जैसे तमाम इंडस्ट्रीज को लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने के लिए किया जाता है. कंपनी का अपना मोबाइल ऐप भी है, जिसके जरिए इसकी सर्विसेज के लिए बुकिंग वगैरह की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

