Ratan Tata: जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपनी तबियत खराब होने की खबर को अफवाह बताया है और उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी सेहत का अपडेट दिया है. टाटा संस के चेयरमैन ऐमिरेट्स रतन टाटा की आयु 86 वर्ष है और उन्होंने कहा है कि वो केवल अपनी उम्र संबधी स्वास्थ्य दिक्कतों के कारण रेगुलर चेकअप के लिए गए थे.


खबरें आई थीं कि रतन टाटा को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनको ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत हो रही हैं. हालांकि रतन टाटा ने अपने एक्स हैंडल पर खुद पोस्ट करके इस बात  को गलत बताया है.


सेहत को लेकर गलत खबरों के बारे में जानते हैं- रतन टाटा


उन्होंने लिखा कि वो उनकी सेहत को लेकर फैल रही खबरों से अनजान नहीं हैं और वो सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ये खबरें गलत हैं. वो फिलहाल मेडिकल चेक-अप्स के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और उम्र से जुड़ी सामान्य दिक्कतों और स्थिति के लिए ही अस्पताल गए थे. 






सेहत को लेकर गलत खबरों के बारे में जानते हैं- रतन टाटा


उन्होंने लिखा कि वो उनकी सेहत को लेकर फैल रही खबरों से अनजान नहीं हैं और वो सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ये खबरें गलत हैं. वो फिलहाल मेडिकल चेक-अप्स के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और उम्र से जुड़ी सामान्य दिक्कतों और स्थिति के लिए ही अस्पताल गए थे. रतन टाटा ने ये भी लिखा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और वो मीडिया से आग्रह करते हैं कि वो गलत जानकारी देने से बचें. बता दें कि रतन टाटा अब अपने स्वास्थ्य को देखते हुए सार्वजनिक जगहों में कम ही दिखते हैं और निजी जीवन बिता रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Rate: खरीदने से पहले जान लें सोना सस्ता मिलेगा या महंगा, ताजा रेट जानकर घर से निकलें