Ratan Tata: रतन टाटा ने की मतदान की अपील, वित्तीय राजधानी से लड़ रहे हैं दिग्गज
Lok Sabha Election: रतन टाटा ने मुंबई में 20 मई को होने वाली वोटिंग में लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
Lok Sabha Election: टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एमेरिटस और कारोबार जगत के सम्मानित व्यक्तित्व रतन टाटा (Ratan Tata) ने लोगों से अपील की है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. लोकसभा चुनाव में 4 चरण का मतदान हो चुका है. अब 20 मई (सोमवार) को 5वें चरण की वोटिंग होने जा रही है. रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सोमवार को मुंबई में वोटिंग का दिन है. मैं सभी मुंबईकर से अपील करता हूं कि वोटिंग के लिए जाएं और जिम्मेदारी से मतदान करें. प्रसिद्द अभिनेता शाहरुख खान ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है. 5वें चरण में मुंबई की सभी 6 सीटों और मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) की 4 सीटों पर मतदान होगा.
Monday is voting day in Mumbai. I urge all Mumbaikars to go out and vote responsibly.
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) May 18, 2024
सोशल मीडिया के जरिए जारी किया अपना संदेश
टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) के चेयरमैन रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना संदेश जारी किया. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हमें चुनाव में जिम्मेदारी से मतदान करना चाहिए. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी एक्स पर लिखा कि हमें जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य पूरा करने के लिए सोमवार को वोट करना होगा. हमें देशहित में जिम्मेदारी से मतदान करना होगा. मुंबई से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), अभिनेता भूषण पाटिल (Bhushan Patil) और मशहूर वकील उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं, जो कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे ज्यादा है.
As responsible Indian citizens we must exercise our right to vote this Monday in Maharashtra. Let’s carry out our duty as Indians and vote keeping our country’s best interests in mind. Go forth Promote, our right to Vote.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 18, 2024
आर्थिक राजधानी से मैदान में हैं देश के बड़े नाम
देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कुल 6 सीट आती हैं. इनमें मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ और मुंबई साउथ सेंट्रल शामिल हैं. इसके अलावा एमएमआर में ठाणे, कल्याण, भिवंडी और पालघर की सीटें भी आती हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, एनसीपी (अजित पावर) एवं शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और सेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) एवं कांग्रेस गठबंधन के बीच है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ, उज्ज्वल निकम मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और कल्याण से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे बड़े नामों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
एक होने जा रहे हैं IDFC और IDFC First Bank, मर्जर को शेयरहोल्डर्स की मिली मंजूरी