Ratan Tata: रतन टाटा डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए, राज्यपाल कोश्यारी ने बताया 'महान इंसान'
Ratan Tata: रतन टाटा को समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. भगत सिंह कोश्यारी ने विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में रतन टाटा को ये उपाधि प्रदान की.
Ratan Tata: टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को महाराष्ट्र की एचएसएनसी यूनिवर्सिटी ने समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल और इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में रतन टाटा को यह उपाधि प्रदान की.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रतन टाटा को बताया 'महान इंसान'
इस समारोह में कोश्यारी ने कहा, "रतन टाटा केवल एक उद्योगपति या कॉरपोरेट जगत के आदर्श ही नहीं बल्कि एक महान इंसान हैं जिन्होंने विनम्रता, मानवीयता और मूल्यों को बढ़ावा दिया. उन्होंने हम सभी को एचएसएनसी यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि स्वीकार करके गौरवान्वित महसूस कराया है."
रतन टाटा ने दिया धन्यवाद
इस अवसर पर रतन टाटा ने अपने भाषण में विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा, "यह सम्मान मेरे लिए काफी मायने रखता है. इस विश्वविद्यालय का गठन ऐसे युवाओं को तैयार करने की सोच के साथ हुआ है जो देश के भावी नेतृत्व बन सकें जो सच्चाई, लक्ष्य और जिम्मेदारी का पालन करें."
जानिए रतन टाटा को
रतन नवल टाटा टाटा समूह के वर्तमान अध्यक्ष हैं और रतन टाटा को सन 2000 में भारत सरकार ने उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उन्हें लन्दन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स (London School of Economics) से मानद डॉक्टरेट की उपाधि हासिल है और नवम्बर 2007 में फॉर्च्यून पत्रिका ने उन्हें व्यापर क्षेत्र के 25 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था. मई 2008 में टाटा को टाइम पत्रिका की 2008 की विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें
Labor Law: 12 घंटे नौकरी से हफ्ते में 4 दिन काम तक, क्या सरकार जुलाई से लागू कर देगी नए नियम-जानें?