Bluestone Jewellery IPO: रतन टाटा ( Ratan Tata) समर्थित ब्लूस्टोन ज्वेलरी ( Bluestone Jewellery) जल्द ही अपना आईपीओ लेकर बाजार में आने वाली है. माना जा रहा है कि कंपनी आईपीओ ( Initial Public Offering) के जरिए बाजार से 1500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. 


आईपीओ ( Initial Public Offering) के जरिए कंपनी 10 से 12 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. जिसमें प्रेश इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल के जरिए भी शेयर बेचा जाएगा. माना जा रहा है ब्लूस्टोन ज्वेलरी ( Bluestone Jewellery) का आईपीओ 2022-23 वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. आईपीओ लाने के लिए कंपनी सेबी के पास कंपनी ड्रॉफ्ट पेपर ( DRHP) अगले कुछ दिनों में दाखिल कर सकती है. कंपनी ने अपना आईपीओ लाने के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज, आईआईएफएल सिकियोरिटिज जेफ्फरीज ( Jefferies) और जेएम फाइनैंशियल को इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है. 


ब्लूस्टोन ज्वेलरी ( Bluestone Jewellery) देश के दिग्गज ज्वेलरी कंपनियों में से एक है जो अपने हाई क्वालिटी  फाइन ज्वेलरी डिजाइन के लिए जानी जाती है. 8000 से ज्यादा डिजाइन है. कंपनी 30 दिनों की मनी बैक गारंटी के साथ सर्टिफाइड ज्वेलरी लाइफटाईम एक्सचेंज ऑफर जेती है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में संगठित ज्वेलरी मार्केट शेयर 2020 के 33 फीसदी से बढ़कर 2025 तक 37 फीसदी होने की उम्मीद है. देश का रिटेल ज्वेरी बिजनेस 64 अरब डॉलर का है. 


यह भी पढ़ें: 


Jeevan Pramaan Patra Submission Deadline: पेंशनर्स आज हर हाल में निपटा लें ये काम, वर्ना रुक जाएगी पेंशन


Petrol Price: बड़ा झटका! 20 रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल भी हो गया 15 रुपये महंगा, फटाफट चेक करें नए रेट्स