Upstox Revenue: राजस्व 1000 करोड़ के पार... अब मुनाफे को तैयार, रतन टाटा को भी इस कंपनी पर भरोसा
Upstox Breaks Even: यह कंपनी शेयर बाजार से जुड़ी हुई है और इसमें प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा ने भी पैसे लगाए हुए हैं. कंपनी ने बीते समय के दौरान अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया है...
कोरोना महामारी के बाद के सालों में शेयर बाजारों (Share Market) के प्रति लोगों का रुझान तेज हुआ है. इससे शेयर बाजार में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी तो बढ़ी ही है, साथ ही साथ इसने कई स्टार्टअप को भी उभार दिया है. इनमें से कुछ तो यूनिकॉर्न बन चुके हैं. उदाहरण के लिए जीरोधा (Zerodha) को देख सकते हैं. इसी सेगमेंट की एक और डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है अपस्टॉक्स (Upstox), जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
इस दहलीज पर पहुंच गई कंपनी
इस कंपनी के काम पर दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) भी भरोसा दिखा चुके हैं. उन्होंने अपस्टॉक्स में निवेश किया हुआ है. अब कंपनी ने एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 1000 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने का लक्ष्य हासिल कर लिया. अब कंपनी जल्द से जल्द मुनाफा कमाने को तैयार है.
हासिल हो गया ब्रेक-इवन
मिंट की एक खबर के अनुसार, रतन टाटा से निवेश प्राप्त कंपनी अपस्टॉक्स ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 1,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व कमाया. अब कंपनी घाटे से उबरकर मुनाफे में आने को तैयार है. कंपनी के को-फाउंडर एवं सीईओ रवि कुमार का कहना है कि इस दौरान उनकी कंपनी ने करीब 130 करोड़ रुपये का पॉजिटिव कैश फ्लो जेनरेट किया और इसके साथ ही उसने ब्रेक-इवन अचीव कर लिया. किसी कंपनी के द्वारा ब्रेक-इवन अचीव करने का मतलब होता है कि वह घाटे से बाहर निकलने की दहलीज पर है.
राजस्व में आई इतनी वृद्धि
आपको बता दें कि अपस्टॉक्स के निवेशकों में रतन टाटा के अलावा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) भी शामिल है. अपस्टॉक्स के सीईओ का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य अगले पांच-छह सालों में अपना ग्राहकों का आधार 10 गुना बढ़ाकर 10 करोड़ तक करने का है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी के राजस्व में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,000 करोड़ रुपये के पार हो गया. सीईओ ने कहा कि कंपनी के पास अब करीब 1,000 करोड़ रुपये की नकदी है.
इन शहरों में मिले ग्राहक
अपस्टॉक्स की स्थापना साल 2009 में हुई थी. कंपनी के इस समय देशभर में 1.1 करोड़ ग्राहक हैं. इनमें से 85 फीसदी ग्राहक टिअर-2 व 3 शहरों के हैं. इसका मतलब हुआ कि देश के छोटे और मंझोले शहरों में अपस्टॉक्स की अच्छी पकड़ है. कंपनी के 70 फीसदी ग्राहक ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार बाजार में पैसे लगाए हैं. सीईओ कुमार ने कहा कि सबसे ज्यादा ग्राहक, मुंबई, दिल्ली, पुणे, ठाणे, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, औरंगाबाद, नासिक और नागपुर में हैं.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में भाजपा की हार पर रिएक्ट करेगा बाजार? जानें इस सप्ताह किन बातों का हो सकता है असर