Happy Birthday Ratan Tata: भारतीय कारोबारी जगत की सबसे सम्मानजनक हस्तियों में से एक रतन टाटा का नाम हर भारतीय के लिए जाना-पहचााना है. आज रतन टाटा का जन्मदिन है और आज उन्होंने अपने जीवन के 85 साल पूरे कर लिए हैं. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था और पहले उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन के रूप में टाटा समूह को बुलंदियों पर पहुंचाया और आजकल वो टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स के रूप में टाटा ग्रुप को देश के विकास में बड़े भागीदार के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं. 


रतन टाटा ने अपने निजी जीवन की कुछ बातें शेयर कीं


अपने जीवन के 85 साल पूरे कर चुके रतन टाटा के साथ उनकी पत्नी या कोई संतान नहीं है और इसका कारण है कि उन्होंने शादी ही नहीं की है. इसके पीछे क्या वजहें रहीं इसके बारे में रतन टाटा ने बहुत ज्यादा बात नहीं की पर लगभग 7 साल पहले बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में इस बारे में कुछ जानकारी दी थी. 


क्यों नहीं हो पाई रतन टाटा की शादी


रतन टाटा ने उस कार्यक्रम में कहा था कि उनको अमेरिका की एक युवती से प्रेम हुआ और ये उनकी लॉस एंजेलिस में नौकरी के दौरान की बात है. उनका अमेरिकी युवती से प्रेम प्रसंग करीब 2 साल चला. हालांकि उस दौरान भारत में उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई और उनकी अपने पोते रतन टाटा से मिलने की इच्छा थी. इसके चलते रतन टाटा को भारत लौटना पड़ा और उस समय ये तय हुआ था कि रतन टाटा की प्रेमिका भी भारत आएंगी और तब दोनों शादी करेंगे.


हालांकि रतन टाटा का ये प्लान कामयाब नहीं हो पाया और 1962 के भारत-चीन युद्ध की वजह से रतन टाटा की प्रेमिका अमेरिका से भारत नहीं आ पाईं. आगे चलकर कुछ समय बाद रतन टाटा की प्रेमिका की अमेरिका में शादी हो गई और इस तरह रतन टाटा की ये प्रेम कहानी अधूरी रह गई. इस तरह रतन टाटा शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाए.


अपने जीवन के बारे में क्या मानते हैं रतन टाटा- जानें क्या कहा


रतन टाटा ने अपने जीवन के इस पहलू के बारे में रेन्डेज़वस विद सिमी ग्रेवाल कार्यक्रम में होस्ट सिमी ग्रेवाल से बात करते हुए कहा कि उन्हें कभी -कभी जवीन में अकेलापन लगता है और लगता है कि किसी के साथ होते तो कैसा होता. हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कहा कि एक तरह से ये अच्छा है क्योंकि उन्हें किसी की चिंता नहीं करनी होती है और किसी के बारे में लगातार सोचने की जरूरत नहीं है. लिहाजा वो अपने काम पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पा रहे हैं.


रतन टाटा ने एक और बात जो बताई वो ये कि उनको जीवन में चार बार प्रेम हुआ पर हर बार किसी ना किसी वजह से वो प्यार शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया और वो जीवन के इस खूबसूरत आयाम से अनजान रह गए.






रतन टाटा के लिए अक्सर होती है भारत रत्न की मांग


भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स के रूप में रतन टाटा आज सबके आदर्श हैं और उनको अक्सर भारत रत्न देने की मांग भी उठती रहती है. सरकार के सामने इस बात को लेकर अक्सर मांग होती रहती है. हालांकि कारोबारी जगत के आदर्श के रूप में रतन टाटा इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान के मिलने से पहले भी भारत के रतन हैं और बने रहेंगे.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 115 अंक टूटकर 60,811 पर ओपन, निफ्टी 18,000 के ऊपर