नई दिल्ली: देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई के 18 साल के लड़के की दवा बिक्री करने वाली कंपनी जेनरिक आधार में इनवेस्टमेंट किया है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि टाटा ने जेनेरिक आधार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. लेकिन रतन टाटा ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने छोटा सा इनवेस्टमेंट किया है.


मुंबई के 18 साल के लड़के की दवा बिक्री करने वाली कंपनी जेनरिक आधार बाजार मूल्य की तुलना में खुदरा दुकानदारों को सस्ती दरों पर दवा बेचती है. महज 16 साल की उम्र में देशपांडे ने अपना स्टार्टअप शुरू किया था.






बता दें कि इस हिस्सेदारी का टाटा ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है. रतन टाटा इससे पहले भी ऐसे कई स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं, जिसमें Ola, क्योरफिट, अर्बन लैडर, Paytm, स्नैपडील, लेंसकार्ट और Lybrate शामिल हैं.


देशपांडे ने दो साल पहले जेनेरिक आधार कंपनी की शुरुआत की थी. कंपनी वार्षिक 6 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का दावा करती है. ये स्टार्टअप यूनिक फार्मेसी-एग्रीगेटर बिजनेस मॉडल को फॉलो करता है. कंपनी निर्माताओं से सीधे जेनेरिक दवाओं को खरीदती है और खुदरा फार्मेसियों को बेचती है. इस कारण रिटेल फार्मेसी को 16-20 फीसदी मार्जिन बच जाता है, जो थोक व्यापारी कमाते हैं.


ये भी पढ़ें:


सिर्फ 45 मिनट में पाएं 5 लाख का लोन, 6 महीने नहीं भरनी होगी EMI, SBI लेकर आया ये खास ऑफर


शेयर बाजार में गिरावटः सेंसेक्स 243 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 9200 के नीचे फिसला