Tata Group Stocks: रतन टाटा के रूप में देश और टाटा समूह ने अपने 'रतन' को खो दिया. बुधवार 9 अक्टूबर, 2024 को टाटा संस के मानद चेयरमैन (Tata Sons Chairman Emeritus) रतन टाटा का ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर से पूरे देश और टाटा समूह से जुड़े हर किसी में शोक की लहर है. लेकिन स्टॉक एक्सचेंज जहां टाटा समूह की अनेकों कंपनियां लिस्टेड हैं और जहां टाटा समूह की कंपनियों ने पिछले दो दशकों में अपने शेयरधारकों को भारी रिटर्न दिया है वहां रतन टाटा की मृत्यु के बाद बाजार टाटा ग्रुप के शेयरों में तेजी कर उन्हें विदाई दे रहा है. 


समूह की 24 लिस्टेड स्टॉक्स में 18 में तेजी 


स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा समूह की लिस्टेड 24 शेयरों में 18 तेजी के साथ और केवल 6 गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सबसे बड़ी तेजी समूह की कंपनियों में टाटा इंवेस्टमेंट में देखने को मिल रहा है जो 10.46 फीसदी के उछाल के साथ 7235 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके बाद बड़ी तेजी टाटा केमिकल्स के शेयर में है जो 5.74 फीसदी के उछाल के साथ 1169 रुपये पर कारोबार कर रहा है. टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 6.15 फीसदी, टाटा कॉफी का स्टॉक 3.57 फीसदी, ताज होटल्स की पैरेंट कंपनी इंडियन होटल्स का स्टॉक 2.06 फीसदी, टाटा इलेक्सी 2.84 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


शेयर बाजार ने अपने रतन के स्टॉक्स को ऐसे दे रहा विदाई


टाटा मेटालिक्स 2.98 फीसदी, टाटा पावर 1.97 फीसदी, टाटा स्टील 0.53 फीसदी, टाटा टेक्नोलॉजीज 1.94 फीसदी, तेजस नेटवर्क 1.52 फीसदी, टाटा कम्यूनिकेशंस 0.58 फीसदी, नेल्को 1.52 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस जो अपने तिमाही नतीजे आज घोषित करने वाली है उसका स्टॉक 0.70 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है. 


केवल इन शेयरों में है मामूली गिरावट  


गिरावट वाले शेयरों में ट्रेंट 1.90 फीसदी, टाइटन 0.78 फीसदी, वोल्टास 0.16 फीसदी, टिनप्लेट 0.45 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.84 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Ratan Tata Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे रतन टाटा, जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन