Ratan Tata Death News Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और पुत्रवधू श्लोका अंबानी के साथ टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने एनसीपीए मंबई पहुंचे जहां उनका पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है. पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित 86 वर्षीय रतन टाटा का देहांत बुधवार 9 अक्टूबर 2024 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया था जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.
मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के निधन पर कहा, ये भारत और भारतीय उद्योजगत के लिए सबसे बुखद दिन है. रतन टाटा के निधन से टाटा समूह ही नहीं पूरे देश को नुकसान हुआ है. मुकेश अंबानी ने कहा, व्यक्तिगत तौर पर रतन टाटा के निधन ने मुझे दुखों से भर दिया है क्योंकि मैंने अपना परम मित्र खो दिया है. उनके साथ हर मुलाकात ने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान बनाया और उनके चरित्र की महानता और उनके मानवीय मूल्यों ने उनके प्रति मेरे सम्मान को और बढ़ाया है.
मुकेश अंबानी ने कहा, रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्योगपति होने के साथ परोपकारी व्यक्ति थे, जो हमेशा समाज की बेहतरी के लिए जुटे रहते थे. रतन टाटा के निधन से, भारत ने अपने सबसे अच्छे और दयालु बेटे को खो दिया है. मुकेश अंबानी ने कहा, टाटा भारत को पूरी दुनिया में ले गए और दुनिया में जो सबसे बेहतर था उसे भारत लेकर आए. उन्होंने टाटा हाउस को संस्थागत रूप दिया और 1991 में चेयरमैन बनने के बाद टाटा समूह के ग्रोथ में 70 गुना इजाफा देखने को मिला है और टाटा को ग्लोबल एंटरप्राइजेज बना दिया.
मुकेश अंबानी ने रिलायंस, नीता और अंबानी परिवार की ओर से टाटा परिवार के शोक संतप्त सदस्यों और पूरे टाटा समूह के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, रतन आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.
ये भी पढ़ें