Ratan Tata Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे रतन टाटा, जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन
Ratan Tata Net Worth: रतन टाटा ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, ग्रामीण विकास और आपदा राहत में काफी योगदान दिया है. उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने देश से लेकर पूरी दुनिया में डंका बजाया है.
Ratan Tata Net Worth: देश के दिग्गज बिजनेसमैन और अरबपति रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर 2024) की रात को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार लो ब्लड प्रेशर के कारण वो हाइपोटेंशन से पीड़ित थे. जिसके कारण शरीर के कई अंग ने काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
इससे पहले सात अक्टूबर को भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की थी कि उनकी तबीयत ठीक है. रतन टाटा ने सोमवार (7 अक्टूबर 2024) को कहा था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करा रहे हैं आइए आपको बताते हैं कि रतन टाटा के पास कितनी संपत्ति थी.
कितनी है रतन टाटा की कुल संपत्ति
टाटा ट्रस्ट के माध्यम से रतन टाटा ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, ग्रामीण विकास और आपदा राहत में काफी योगदान दिया है. उन्होंने साल 1991 में ग्रुप की कमान अपने हाथ में ली और साल 2012 तक रतन टाटा कंपनी ने चेयरमैन बने रहे. टाटा ग्रुप का कारोबार घर की रसोई से लेकर आसमान में हवाई जहाज तक फैला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में रतन टाटा की कुल संपत्ति 3800 करोड़ रुपए की थी. IIFL Wealth Hurun Indian Rich List में उनकी जगह 421 वें स्थान पर थी.
आय का बड़ा हिस्सा दान देते थे
टाटा ग्रुप की 100 से अधिक लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियां हैं, जिनका कुल कारोबार करीब करीब 300 अरब डॉलर का है. रतन टाटा अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा दान में दे देते थे. टाटा ग्रुप का नेतृत्व करते हुए रतन टाटा ने इसका बिजनेस देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ाया.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना मित्र और मार्गदर्शक बताया. उन्होंने कहा, "हम रतन नवल टाटा को गहरे दुख के साथ विदाई दे रहे हैं वह वास्तव में एक असाधारण नेतृत्वकर्ता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है."