RateGain Shares Listing: रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (Rategain Travel technologis) के शेयरों की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है और इसके शेयरों ने बाजार में कमजोर एंट्री की है. 425 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर कंपनी के शेयर 360 रुपये पर लिस्ट हुए जो कि इश्यू प्राइस से 15.30 फीसदी के डिस्काउंट पर थे. शुरुआती कारोबार में रेटगेन ट्रेवल ने थोड़ी रिकवरी दिखाई और इसके शेयर 381.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
आईपीओ को कैसा मिला था रेस्पॉन्स
7 से 9 दिसंबर के तीन दिनों के बिडिंग टाइम पीरियड में रेटगेन आईपीओ 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसका रिटेल हिस्सा 8.08 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी कैटेगरी में ये इश्यू 8.42 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 42.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
जानें Rategain के आईपीओ के बारे में
Rategain Travel technologis का आईपीओ दिसंबर की शुरुआत में निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए बाजार में आया था. रेटगेन ट्रैवल का आईपीओ 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच खुला था. कंपनी ने अपने इश्यू के लिए 405 रुपये से 425 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के आईपीओ में शेयरों के निवेश के लिए कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश किया जा सकता था.
कंपनी की योजना
Rategain Travel technologis आईपीओ के जरिये बाजार में 1355 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था. आज कंपनी को अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद थी लेकिन कोरोनाकाल के अभी भी खत्म ना होने के चलते ट्रैवल कंपनियों के लिए मुश्किल समय खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Gold Big News: वाणिज्य मंत्रालय का सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 4 फीसदी करने का प्रस्ताव, जानें इसका क्या होगा असर
जानें कंपनी के कारोबार के बारे में
Rategain Travel technologis भारत की ट्रैवल और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एस ए सर्विस (Saas) प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी होटल्स, एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट्स, पैकेज प्रोवाइडर्स और कार रेंटल्स क्रूज और फेरीज के लिए ट्रैवल और हॉस्पिटेलिटी सर्विसेज प्रोवाइड कराती है.