(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ration Card: कहीं आपका नाम भी तो राशन कार्ड से नहीं कट गया है? इस तरह 10 मिनट में करें चेक
Check Your Name in Ration Card List: आपको बता दें कि राशन कार्ड की मदद से आप मुफ्त अनाज (Free Grain) का लाभ उठा सकते है. इसके अलावा यह LPG गैस में भी सब्सिडी लेने में मदद करता है.
How to Check Your Name in Ration Card List: भारत में एक बेहद बड़ा वर्ग में जो आज भी देश में राशन कार्ड (Ration Card) का उपयोग करता है. यह एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document) है जो बैंक से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में काम आता है. आपको बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार कार्ड धारकों को कई लाभ देते हैं. इस बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट से गरीबों को कई तरह की सरकारी योजना में सब्सिडी वाला राशन मिलता है.
इससे आपको चावल, दाल, गेहूं, केरोसिन आदि बेहद कम रेट पर मिलता है. कोरोना काल में राशन कार्ड की मदद से करीब 80 करोड़ लोगों को सरकार ने फ्री राशन की सुविधा पहुंचाई थी. इसके साथ ही राशन कार्ड आईडी प्रूफ (ID Proof) व एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के काम भी आता है.
राशन कार्ड से मिलती है ये मदद
आपको बता दें कि राशन कार्ड की मदद से आप मुफ्त अनाज (Free Grain) का लाभ उठा सकते है. इसके अलावा यह LPG गैस में भी सब्सिडी (LPG Gas Subsidiary) लेने में भी मदद करता है. इसके अलावा आप इसकी मदद से एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection), लैंडलाइन नंबर (Landline Number), कोई नया सिम, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बनवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Gold Loan: आपको पैसे की है Urgent जरूरत तो ले सकते हैं गोल्ड लोन, ये इसे लेने का पूरा प्रोसेस
इसे बनवाने के लिए आप डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट (NFSA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करें. ऐसे में अगर राशन कार्ड लिस्ट से अगर आपका नाम कट जाए तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आप राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
राशन लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम
-अपना नाम राशन कार्ड की लिस्ट में चेक करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल बेवसाइट https://nfsa.gov.in/Default.aspx पर जाएं.
-इसके बाद आप राशन कार्ड के ऑप्शन को चुने.
-इसके बाद आप Ration Card Details On State Portals के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां आपको आपने स्टेट और District का नाम चुनना होगा.
-इसके बाद आपको अपने ब्लॉक और पंचायत का ऑप्शन भी चुनना होगा.
-इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जो राशन कार्ड धारकों है.
-इसमें आप अपना नाम चेक कर लें.
ये भी पढ़ें: Tax Saving: 10 लाख की सालाना इनकम तक नहीं देना होगा कोई टैक्स, बस ये Trick अपनाएं