केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली मुफ्त राशन की सुविधा को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है. इस योजना का लाभ 80 करोड़ लोगों को मिलेगा. गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी के आगाज के बाद से सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त दाल, चावल और गेहूं की देने की सुविधा की शुरुआत की थी. यह योजना मार्च 31 को खत्म होने वाली थी जिसे सरकार ने सितंबर 2022 तक की लिए बढ़ा दिया है.
लेकिन, पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें आ रही है जिसमें यह पता चला है कि कई राशन डीलर लोगों को कम राशन दे रहे हैं. कई राशन डीलर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) का इस्तेमाल कर राशन कार्ड होल्डर्स को कम राशन दे रहे हैं. गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (ई-पीओएस डिवाइस) का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है. अगर आप इस तरह के धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो राशन लेते वक्त चार बातों का खास ख्याल रखें. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
राशन के वजन पर दें ध्यान
आप जब भी राशन लेने राशन की दुकान पर जाएं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि राशन देने वाला डीलर राशन के वजन में कुछ गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है. ध्यान रखें कि वह आपको सही वजन का राशन दें. अगर आप डीलर राशन देने में गड़बड़ी करता है तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-0150 और 1967 पर कॉल करके दर्ज करा सकती है.
बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करें
सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा है. ऐसे में जब आप राशन की दुकान पर जाएं तो अपना अंगूठा लगाकर अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करें. इससे साथ ही हर महीने मिलने वाला राशन आप जरूर लें. इससे राशन कार्ड डीलर राशन को ब्लैक में नहीं बेच पाएगा.
मुफ्त दिया जाने वाला पूरा राशन लें
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चावल गेहूं के अलावा चावल, दाल, नमक आदि बहुत सी चीजें देती है. ऐसे में राशन से लेने से पहले यह अच्छी तरह पता कर लें की आपको कितना राशन कितनी संख्या में मिलेगा.
प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन लें
ध्यान रखें कि सरकार राशन कार्ड में दर्ज प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन देती है. ऐसे में परिवार में सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड में दर्ज करवाएं और सभी लोगों के हिसाब से ही राशन लें. ध्यान रखें गेहूं, चावल , दाल, नमक सभी चीजों को लें.
ये भी पढ़ें-
ULIP में निवेश की बना रहे हैं प्लानिंग तो जानें इसके फायदे, ये है स्कीम के सभी डिटेल्स
IRCTC ई-वॉलेट के जरिए चुटकियों में करें रेलवे टिकट की बुकिंग, जानें रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस