Ration Card: इस राज्य में राशन कार्ड धारकों को सर्दी के मौसम में मिलेगी सौगात, जानें क्या है सरकार का प्लान
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ग्राहकों के राशन में बदलाव किया है. 1 नवंबर से सभी कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से बाजरा भी दिया जाएगा.
Ration Distribution Date in Haryana 2022 : अगर आपके पास राशन कार्ड (Ration Card) है और आप सरकारी अन्न योजना (Government Food Scheme) का लाभ ले रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आपको बता दें कि राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को सर्दी के मौसम में गेंहू के साथ बाजरा की सौगात मिलने वाली है.
हरियाणा में होगा वितरण
आपको बता दें कि हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department of Haryana) ने ग्राहकों के राशन में बदलाव किया है. जल्द की सर्दी का मौसम शुरू होने पर उपभोक्ताओं को विभाग की तरफ से गेहूं के साथ बाजरे का भी वितरण किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा के जिला पूर्ति अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. अब 1 नवंबर से सभी कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से बाजरा बांटा जाएगा.
पहले कार्ड धारकों को मिलता था गेहूं
मालूम हो कि हरियाणा राज्य में स्थित सभी डिपो पर कार्ड धारकों को सिर्फ गेहूं का वितरण किया जाता था. लेकिन इस बार सर्दी में शुरू होने पर सरकार ने ग्राहकों की सेहत का ध्यान रखते हुए बाजरा वितरित करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि बाजरे की तासीर गर्म होती है और सर्दी में इसके सेवन करना काफी फायदेमंद साबित होता है.
बाजरे का वितरण
हरियाणा राज्य सरकार की तरफ से गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 18 किलो गेहूं और 17 किलो बाजरा दिया जाएगा. इसके अलावा पीले और खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2.5 किलो गेहूं तो 2.5 किलो बाजरे का वितरण किये जाने का प्रावधान है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) के तहत कार्ड धारकों को अलग से मुफ्त में गेहूं मिलेगा. राज्य के ज्यादातर जिलो में राशन का वितरण 1 नवंबर 2022 से शुरू होगा. हालाँकि इसकी अनुमति पहले ही मिल गई है.
ये भी पढ़ें