Ration Card Update : अगर आप राशन कार्ड धारक है. तो आपको हर महीने गेहूं, चावल दो बार मिल रहा होगा. अब आपको राशन की दुकानों पर कई खास सुविधाएं मिलने जा रही है. देशभर के करोड़ों राशनकार्ड धारकों (Ration Cardholder) के लिए ये काम की खबर है.
यूपी में हुआ ऐलान
यूपी की योगी सरकार ने राशन कार्ड धारकों की सुविधाएं को ध्यान में रखकर खास ऐलान किया हैं. जिसके अब प्रदेश के 80,000 राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के रूप में डेवलप करने का फैसला किया है. इससे राशन कार्ड धारको को कई तरह के फायदे मिलेंगे.
ये है सुविधा
राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) बनाये जाने के बाद आप कई तरह के लाभ ले सकेंगे. इसमें आप प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, भारत निर्वाचन आयोग से जुड़ी सर्विस, पासपोर्ट एवं पैन का आवेदन, डिजि पे, ई कोर्ट सेवाएं, जॉब पोर्टल्स, ई डिस्ट्रिक्ट सर्विसेज, ई स्टैंप, ई वाहन सारथी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, बैंक मित्र, बैंक से जुड़ी सर्विसेज, इंश्योरेंस सर्विसेज, फास्टटैग सर्विस, सिबिल रिक्वेस्ट, यूटिलिटी बिल पेमेंट, मोबाइल / डीटीएच रिचार्ज, आईइटीआर आदि सुविधाएं ले सकते है.
यहाँ कर सकेंगे आवेदन
अब आप अपने नजदीकी राशन की दुकान जिस पर सीएससी सुविधा है, उस पर जाकर सरकारी सेवाओं का फायदा ले सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस सुविधा केंद्र पर आपको आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन भी कर सकेंगे.
डीलर को बढ़ा कमीशन
अब कार्डधारकों को अपने घर के पास में ही राशन से जुड़ी सुविधाएं मिल सकेंगी. साथ ही राज्य सरकार ने सभी कोटेदारों को 20 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें
Mustard Oil: आम लोगों को महंगाई से मिलेगी राहत! सरसों के तेल में बड़ी गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट्स