घर में आया है नन्हा मेहमान, इस तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से Ration Card में जोड़ें नाम
अगर आपके घर में बच्चे का जन्म हुआ (Birth of New Child) है या परिवार में नई बहू आई है तो राशन कार्ड में उसका नाम जरूर जुड़वाएं नहीं तो आपको राशन की मात्रा परिवार के सदस्यों के हिसाब से कम मिलेगी.
सरकार देश में हर वर्ग के लिए योजना लेकर आती रहती है जिससे उस वर्ग को फायदा मिले. गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई तरह के योजनाएं (Government Schemes) चलाती है जिससे लोगों को आर्थिक (Financial Help) और सामाजिक सहायता मिलें. खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकार हर गरीब परिवार को राशन कार्ड (Ration Card) की सुविधा देती है. इस कार्ड के जरिए हर मुफ्त या बेहद कम दाम में राशन दिया जाता है. इस कार्ड के जरिए कई परिवारों को राशन की सुविधा (Ration card Holder) मिलती है.
राशन का सामान सरकार द्वारा निर्धारित दुकानों (Ration Card Shops) पर ही मिलता है. राशन हर परिवार में कितने व्यक्ति के इस हिसाब से ही लोगों को दिया जाता है. कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 80 करोड़ लोगों को दाल, चावल और गेहूं किफायती दाम पर दिया है.
अगर आपके परिवार में किसी छोटे मेहमान का आवागमन हुआ है तो राशन कार्ड में उसका नाम जुड़वाना बहुत जरूरी है. आपको बता दें राशन कार्ड में राशन की मात्रा घर में कुल सदस्यों के हिसाब से दी जाती है. राशन कार्ड को घर के मुखिया के नाम से जारी किया जाता है. इसके अलावा घर के कुल मेंबर की संख्या के अनुसार राशन की मात्रा तय की जाती है.
अगर आपके घर में बच्चे का जन्म हुआ (Birth of New Child) है या परिवार में नई बहू आई है तो राशन कार्ड में उसका नाम जरूर जुड़वाएं नहीं तो आपको राशन की मात्रा परिवार के सदस्यों के हिसाब से कम मिलेगी. अगर आप किसी नये मेंबर के नाम को राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आवेदन करने के तरीके के बारे में-
नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट-
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
माता-पिता का आधार कार्ड
बहू का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
राशन कार्ड धारक का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
पति का आधार कार्ड
शादी का मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate)
इस तरह नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन-
-नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx राज्य की खाद्य आपूर्ति के वेबसाइट पर क्लिक करें.
-इसके बाद Homepage पर जाकर नाम जोड़ने के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके नये सदस्य का नाम जोड़े.
-इसके बाद जानकारी को वेरीफाई करें.
-इसके बाद आपकी जानकारी ऐड हो जाएगी और कुछ दिन में राशन कार्ड में सदस्य का नाम जुड़ जाएगा.
इस तरह नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए ऑफलाइन आवेदन करें-
-ऑफलाइन राशन कार्ड में किसी नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आप सारे बताए गए डॉक्यूमेंट को लेकर खाद्य आपूर्ति केंद्र जाएं.
-इसके बाद वहां दिए गए फॉर्म में सारी जानकारी फिल करें.
-इसके बाद सारे डॉक्यूमेंट की कॉपी (Documents Copy) को अटैच करके फॉर्म जमा कर दें. इसके बाद आपको कुछ शुल्क भी जमा करना होगा.
-इसके बाद एक रसीद दी जाएगी.
-कुछ दिन बाद आपको घर के एड्रेस पर राशन कार्ड मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
इस राज्य के 26,500 लोगों के खाते में आए 250 करोड़ रुपये, जानें किस योजना के तहत मिली धनराशि