How to Apply for Ration Card: भारत में एक बड़ा वर्ग आज भी राशन कार्ड (Ration Card) का उपयोग करता है. यह एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document) है जो बैंक से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में काम आता है. केंद्र और राज्‍य सरकार कार्ड धारकों को कई लाभ देते हैं.


कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से कई कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज बांटा गया है. इस लाभ देश के करीब 80 करोड़ लोगों को हुआ है. इसके साथ ही राशन कार्ड आईडी प्रूफ (ID Proof) व एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के रूप में भी किया जाता है. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो राशन कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में यूज किया जा सकता है.


राशन कार्ड से ली जा सकती है सब्सिडी
राशन कार्ड के इस्तेमाल से आप मुफ्त अनाज (Free Grain) का ही लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके साथ ही आप कई खाने पीने की चीजों में सब्सिडी भी ले सकते हैं. इसके साथ ही  LPG गैस में भी सब्सिडी (LPG Gas Subsidiary) ली जा सकती है. इसके साथ ही आप राशन कार्ड की मदद से बैंक में खाता खुलवा सकते हैं.


इसके अलावा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), एलपीजी कनेक्‍शन (LPG Connection), लैंडलाइन नंबर (Landline Number) व नया सिम (New Sim Card) लेने जैसे जरूरी काम को आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य और केंद्र द्वारा चलाई जा रही कई सोशल स्कीम (Social Scheme) का लाभ भी राशन कार्ड से लिया जा सकता है.  


ये भी पढ़ें: EPFO Update: घर बैठे UAN की मदद से ऑनलाइन करें अपने बैंक अकाउंट को अपडेट, समझें पूरा प्रोसेस


राशन कार्ड बनवाने का ये है प्रोसेस-



  • आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आप डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट (NFSA) पर जा सकते हैं.

  • पोर्टल पर सबसे पहले लॉगइन करें.

  • यहां आप NFSA 2013 के फॉर्म भरें.

  • पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) जमा करें.

  • पहचान पत्र के रूप आप वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि जैसे डॉक्यूमेंट को जमा कर सकते हैं.

  • कास्ट सर्टिफिकेट (Caste Certificate) , पासपोर्ट साइज को Self Attested कर Submit करें.

  • इसके बाद आपकी सारी जानकारी को वेरिफाई (Verify) किया जाएगा.

  • इसके बाद सही जानकारी होने पर आपका राशन कार्ड बन जाएगा.


ये भी पढ़ें: Pension Scheme: बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए करें इस पेंशन स्कीम में निवेश, हर महीने मिलेंगे 27000 रुपये