(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ration Card: घर का बदल गया है एड्रेस तो इस तरह करें राशन कार्ड ट्रांसफर, यह पूरा प्रोसेस
Ration Card Transfer: राशन कार्ड कुल तीन प्रकार के होते हैं. सबसे पहला वाइट राशन (White Card) कार्ड होता है जो उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जिनका सालाना इनकम 1 लाख तक की है.
How to Apply For Ration Card Transfer: आधार कार्ड, पैन कार्ड और बाकी जरूरी दस्तावेजों की तरह ही राशन कार्ड (Ration Card) भी काफी जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए राशन कार्ड (Ration Card) की व्यवस्था की हुई है. इस कार्ड के जरिए कई परिवारों को राशन की सुविधा (Ration Card Holder) मिलती है. राशन का सामान सरकार द्वारा निर्धारित दुकानों (Ration Card Shops) पर ही मिलता है. परिवार में सदस्यों के अनुसार ही हर महीने राशन दिया जाता है.
राशन कार्ड कुल तीन प्रकार के होते हैं. सबसे पहला वाइट राशन (White Card) कार्ड होता है जो उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जिनका सालाना इनकम 1 लाख तक की है. वहीं दूसरा होता है ऑरेंज कार्ड (Orange Card) जिसे उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जिनकी सालाना इनकम 50 हजार से 1 लाख के बीच है और तीसरा है पीला कार्ड (Yellow Card) जिनकी सालाना इनकम 15 हजार से कम है. यह कार्ड धारक Below Poverty Line वाले लोग है. राशन कार्ड की बहुत उपयोगिता होती है इसलिए इसे हमेशा अपडेट करके रखना चाहिए. ऐसे में अगर आप अपना एड्रेस में बदलाव करते हैं तो आपको इसे तुरंत अपडेट करना चाहिए. इससे यह आपके Address Proof में सही जानकारी दे सके. तो चलिए जानते है कि राशन कार्ड में एड्रेस चेंज कराने की प्रक्रिया के बारे में-
ये भी पढ़ें: Fixed Deposit: बिना बैंक अकाउंट के भी खोला जा सकता है फिक्स्ड डिपॉजिट खाता, ये है पूरा प्रोसेस
राशन कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट-
- आपके नाम का लेटेस्ट टेलीफोन बिल
- LPG गैस सिलेंडर का Latest Receipt
- ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- टैक्स पेड रिसिप्ट (Tax Paid Receipt)
ऑफलाइन राशन कार्ड में एड्रेस बदलने की प्रक्रिया-
- राशन कार्ड ट्रांसफर करना बहुत मुश्किल काम नहीं है.
- इसके लिए आप अपने मौजूदा राशन कार्ड की दुकान पर सरेंडर कर दें.
- सरेंडर सर्टिफिकेट (Surrender Certificate) जमा कर दें.
- नए पते पर राशन कार्ड उसी दिन मिल जाएगा.
- इसके लिए BPL वालों से 5 रुपये फीस ली जाती है.
- वहीं APL कार्ड के लिए 10 रुपये फीस ली जाती है.
ये भी पढ़ें: Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित निवेश करने के लिए ट्राई करें ये ऑप्शन, मिलेगा बंपर रिटर्न
ऑनलाइन राशन कार्ड में एड्रेस बदलने की प्रक्रिया-
- राशन कार्ड में एड्रेस चेंज कराने के लिए आप राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट की Homepage पर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें.
- सारी जानकारी भर दें.
- आधार नंबर और परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) तहसील ऑफिस/खाद्य विभाग में जमा कर दें
- कुछ ही दिनों में आपको अपडेट राशन कार्ड बनकर आ जाएगा.