Ration Card News: केंद्र और राज्य सरकार देश के गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों कई तरह की सरकारी सुविधाएं (Government Scheme) मुहैया कराती है. इन योजनाओं में से एक योजना का नाम है राशन कार्ड योजना (Ration Card Scheme) . कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से सरकार हर राशन कार्ड होल्डर को मुफ्त में चावल, गेंहू,दाल हर महीने दे रही है. ऐसे में सरकार राशन कार्ड के जरिए लोगों को मुफ्त राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pm Garib Kalyan Yojana) के तहत दे रहा है.


लेकिन, पिछले कुछ समय में कई राज्य सरकारों के ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें यह पता चला है कि कई अपात्र लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा राशन कार्ड द्वारा मिल रही है. ऐसे में कई राज्य सरकारें इस तरह के लोगों के राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी कर रही है. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड आदि कई राज्यों में सरकार ने राशन कार्ड की जांच का आदेश दिया है.


बिहार में अपात्र लोगों के राशन कार्ड को किया जाएगा रद्द
बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार (Bihar Government) ने अपात्र लोगों के राशन कार्ड को रद्द करने का आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों की जांच की जाएगी. इसके बाद अपात्र लोगों के राशन कार्ड को 31 मई तक रद्द कर दिया जाएगा. इस मामले पर राज्य सरकार ने सभी जिला के डीएम को भी आदेश दे दिया है.


इन लोगों के राशन कार्ड को किया जाएगा रद्द
आपको बता दें कि सरकार ने उन लोगों के राशन कार्ड को रद्द करने का आदेश दिया है जिनकी महीने की सैलरी 10,000 रुपये से अधिक है. इसके साथ ही जिनके पास चार पहिया वाहन है और घर में कोई टैक्स देने वाला व्यक्ति हैं, इन सभी लोगों का राशन कार्ड कैंसिल किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) भी अपात्र लोगों के राशन कार्ड को रद्द करने के आदेश दिए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Fact Check: क्या भारत सरकार 'पीएम आवास योजना' के तहत दे रही 20 लाख रुपये? ये हैं इस वायरल मैसेज की सच्चाई


Paytm: अब जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में उतरेगा पेटीएम, कंपनी करेगी 950 करोड़ रुपये का निवेश