Ration Card: सरकार 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्ड धारकों को देने जा रही ये खास सुविधा, कार्ड धारक उठा पाएंगे यह लाभ
Special Facility for Ration Card: सरकार राशन कार्ड में पारदर्शिता लाने के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू करने वाली है. इस कार्ड की मदद से दुकानदारों की मनमानी की शिकायतों भी दूर करने में मदद मिलेगी.
Special Facility for Ration Card Holders: देश में सरकार जरूरतमंदों और कमजोर आर्थिक वर्ग (Financial Help) की मदद के लिए सरकार कई तरह के सोशल स्कीम्स (Social schemes by Government of India) चलाती है. इसमें लोगों को रोजगार देने से लेकर फ्री राशन स्कीम्स (Free Ration scheme) भी शामिल है.
सरकार देश के एक बड़े वर्ग के लिए राशन कार्ड स्कीम (Ration Card Scheme) चलाती है. राशन कार्ड से केवल मुफ्त राशन कार्ड ही नहीं बल्कि यह पहचान पत्र के लिए बहुत काम आता है. राशन कार्ड का आईडी प्रूफ (Ration Card used as ID Proof) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसकी मदद से बैंक में खाता भी खुलवा सकते हैं. यह एक एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के तौर पर यूज किया जाता है.
सरकार 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) बड़ी राहत देने की तैयारी में है. इस सुविधा की मदद से आपको बार-बार राशन कार्ड अपडेट (Ration Card Update) नहीं करना होगा. इसके लिए सरकार जल्द ही राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट कार्ड (Smart Ration Card) की सुविधा प्रदान करने वाली है. इस कार्ड के आने के बाद कार्ड के पटने या उस पर पानी गिरने की समस्या दूर हो जाएगी. आपको बता दें कि यह सुविधा बिहार सरकार अपने यहां के राशन कार्ड धारकों को देने वाली है. दरअसल, बिहार सरकार ने बार-बार राशन कार्ड बनवाने की परेशानी को देखते हुए इस तरह के राशन कार्ड जारी करने का फैसला लिया है. सरकार योजना है कि राज्य के करीब 1 करोड़ 81 लाख कार्ड धारकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. गौरतलब, है कि इस कार्ड का प्रयोग लोग एटीएम कार्ड की तरह कर पाएंगे.
स्मार्ट राशन कार्ड से मिलेगी यह सुविधा
आपको बता दें कि सरकार राशन कार्ड में पारदर्शिता लाने के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा (Smart Card Facility) शुरू करने वाली है. इस कार्ड की मदद से दुकानदारों की मनमानी की शिकायतों भी दूर करने में मदद मिलेगी. इस कार्ड में एक QR Code लगा होगा जिसे स्कैन किया जा सकेगा. इसके साथ ही सरकार आधार कार्ड से राशन कार्ड को भी लिंक करने को कहा है. यह काम 31 मार्च 2022 से पहले करने का निर्देश दिया गया है. राशन कार्ड लिंक होने से आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें-