Ration Card Types: राशन कार्ड एक ऐसा सरकारी डॉक्यूमेंट है जो कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी सरकारी दस्तावेज के तौर पर प्रस्तुत किया जा सकता है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि राशन कार्ड भी कई तरीके के होते हैं और इनके जरिए मिलने वाले राशन की मात्रा भी अलग-अलग होती है. यहां आप जान सकते हैं कि आपके पास जो राशन कार्ड है उससे आपको कितना राशन मिल सकता है.


बीपीएल राशन कार्ड: पब्लिक डिस्ट्रीब्यीशन सिस्टम के तहत Below Poverty Line (BPL) राशन कार्ड जिन्हें मिलता है वो उस कार्ड पर 10 से 20 किलोग्राम राशन प्रति परिवार हर महीने दिया जाता है. हालांकि राशन की मात्रा हर राज्‍य में अलग हो सकती है जो राज्य के नियमों के हिसाब से थोड़ी-बहुत ऊपर नीचे हो सकती है. वहीं इस राशन के लिए कीमत भी राज्यों के मुताबिक बदलती है.


अंत्‍योदय अन्‍न योजना राशन कार्डः अंत्‍योदय अन्‍न योजना राशन कार्ड के बेनेफिशयरीज को हर महीने प्रति परिवार के हिसाब से 35 किलो राशन मिलता है. इसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल की मात्रा मिल सकती है. इस अंत्योदय अन्न राशन कार्ड के धारक 2 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के भाव पर चावल खरीद सकते हैं.


एपीएल राशन कार्ड: गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन करने वाले लोगों को Above Poverty Line यानी (APL) राशन कार्ड दिए जाते हैं. एपीएल राशन कार्ड पर हर परिवार को हर महीने 10 से 20 किलोग्राम राशन मिलता है. राशन की कीमत राज्य सरकारों के हिसाब से होती हैं तो हर राज्य में अलग हो सकती हैं.


प्राथमिकता राशन कार्ड प्राथमिकता राशन कार्ड पर हर महीने परिवार के प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से 5 किलो राशन दिया जाता है. इस राशन कार्ड से राशन लेने वालों को चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाता है.


अन्‍नपूर्णा राशन कार्ड अन्‍नपूर्णा योजना के तहत गरीबों और 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग को ये राशन कार्ड दिए जाते हैं. इस पर हर महीने 10 किलो राशन लिया जा सकता है. ये कार्ड उन्हीं बुजर्ग लोगों को मिलते हैं जो तय क्राइटेरिया के तहत आते हैं.


ये भी पढ़ें


Microsoft कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी दोगुना होने की क्यों है चर्चा, सत्या नडेला ने क्या कहा-जानिए 


Indian Economy: S&P Global Ratings ने रूस-यूक्रेन युद्ध और महंगाई के चलते घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP