Raymond Group: रेमंड ग्रुप को लेकर शुक्रवार को बड़ी खबर आई है. कंपनी ने आज मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (MPPL) में 59.25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह MPPL में यह हिस्सेदारी कुल 682 करोड़ रुपये में खरीद रही है. इस ऐलान के साथ ही रेमंड ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन, एयरोस्पेस और डिफेंस के सेक्टर में कदम रखने जा रही है.


इस वित्त वर्ष में पूरी हो जाएगी अधिग्रहण की प्रक्रिया


इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रेमंड ग्रुप द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक रेमंड समूह को यह उम्मीद है कि वह मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड में अधिग्रहण की प्रक्रिया को इस वित्त वर्ष में खत्म करने में सफल रहेगी. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में यह भी जानकारी दी है कि वह MPPL में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपने संस्थानों और कर्ज दोनों का ही सहारा ले रही है.


ध्यान देने वाली बात ये है कि रेमंड द्वारा किए इस अधिग्रहण प्रक्रिया को में जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (JK Files) की सब्सिडियरी की मदद से पूरा किया जाएगा. इस अधिग्रहण के बाद रेमंड ग्रुप जेके फाइल्स, RPAL और MPPL के कारोबार को मिलाकर रेमंड ग्रुप NEWCO नाम की एक नई सब्सिडियरी बनाएगा. इसमें रेमंड ग्रुप की 66.3 फीसदी हिस्सेदारी है.


MPPL के बारे में जानें


रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने इस घोषणा के बाद जानकारी देते हुए कहा है कि इस अधिग्रहण के बाद कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस और ईवी सेक्टर में भी कदम रख लेगी. रेमंड ने हमेशा 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को बढ़ावा दिया है. वहीं MPPL की बात करें तो इस कंपनी के पास कुल 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. 


यह कंपनी एरोस्पेस, डिफेंस और ईवी जैसे सेक्टर में काम करती है. इसके अलावा यह एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल सेक्टर में भी सालों से काम कर रही है. रेमंड को उम्मीद है कि MPPL के अधिग्रहण के बाद वह इस कंपनी को इंटरनेशनल और घरेलू दोनों बाजार में बड़ा बनाने में सफल रहेगी. 


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: त्योहारी सीजन में गोल्ड के दाम में मामूली बढ़त, चांदी हुई सस्ती-जानें आपके शहर में आज के रेट