Buzzing Stock: रेमंड लाइफस्टाइल का स्टॉक कराएगा 2025 में बंपर कमाई, जानें क्या है मोतीलाल ओसवाल का टारगेट
Raymond Lifestyle Stock: 5 सितंबर 2024 को रेमंड लाइफस्टाइल के स्टॉक की पैरेंट कंपनी से डिमर्जर के बाद लिस्टिंग हुई थी. जिसके बाद स्टॉक में बड़ा करेक्शन देखने को मिला है.
Raymond Lifestyle Share Price: रेमंड ग्रुप की कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल नए साल 2025 में अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दे सकती है. 2025 में बड़ी संख्या में शादियां होने का अनुमान है जिसका रेमंड लाइफस्टाइल को बड़ा फायदा मिल सकता है जिसके कुल रेवेन्यू में 35 से 40 फीसदी हिस्सेदारी वेंडिंग पोर्टफोलियो की है. ऐसे में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने निवेशकों को बड़े रिटर्न के लिए रेमंड लाइफस्टाइल के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.
रेमंड लाइफस्टाइल का तय करेगा 3000 रुपये तक का सफर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने रेमंड लाइफस्टाइल के स्टॉक को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. ब्रोकरेज हाउस ने रेमंड लाइफस्टाइल के स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए कहा है कि शेयर अपने मौजूदा लेवल से 49 फीसदी का रिटर्न देते हुए 3000 रुपये के लेवल को छू सकता है. मोतीलाल ओसवाल के इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर 2.05 फीसदी के उछाल के साथ 2054.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
शादियों के सीजन का मिलेगा फायदा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, फेस्टिव और ऑनगोइंग वेडिंग सीजन के चलते रेमंड लाइफस्टाइल जैसे रिटेलर्स के लिए डिमांड में सुधार देखने को मिला है और सेकेंडरी सेल्स में 12 से 14 फीसदी उछाल आने की संभावना है मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू में उछाल देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 से फिर से शादियों के सीजन की शुरुआत होने वाली है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में बेहद ज्यादा शादियों के शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं. इसके चलते डिमांड में तेजी बनी रहेगी. क्योंकि रेमंड लाइफस्टाइल के कुल रेवेन्यू में 35 से 40 फीसदी वेडिंग पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी है.
कंपनी अपैरल सेगमेंट में कर रही विस्तार
रेमंड लाइफस्टाइल के ब्रांड्स में पार्क एवेन्यू, रेमंड RTW,पार्क्स और कॉलरप्लस शामिल है. कंपनी ब्रांडेड अपैरल सेगमेंट के रिटेल नेटवर्क में विस्तार करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में Sleepz by Raymond ब्रांड ऑफर कर रही है जिसमें 500 से 999 रुपये के रेंज में वेस्टर्न और स्लीपवीयर लॉन्च किया है. कंपनी पार्क एवेन्यू के ब्रांड के नाम से ईनरवीयर सेगमेंट को टारगेट कर रही है जिसका रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
सितंबर 2024 में हुई थी लिस्टिंग
5 सितंबर 2024 को रेमंड से डिमर्जर के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर रेमंड लाइफस्टाइल की लिस्टिंग हुई थी. तब कंपनी का स्टॉक 3100 रुपये पर लिस्ट हुआ था. उस लेवल से स्टॉक में 38 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. लेकिन अब मोतीला ओसवाल रेमंड लाइफस्टाइल के स्टॉक पर बेहद बुलिश है और निवेशकों को करीब 50 फीसदी गेन के लिए स्टॉक को खऱीदने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें