BSE and NSE: गारमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी रेमंड का स्टॉक मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर तेज रफ्तार से ऊपर गया है. बीएसई पर यह 103.26 रुपये उछलकर 2111.20 रुपये पर बंद हुआ और एनएसई पर 103.55 रुपये ऊपर जाकर 2111.05 रुपये पर क्लोज हुआ है. पिछले दो हफ्ते में रेमंड के शेयर 16 फीसदी और इस साल अब तक 24 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. मंगलवार को आए इस अचानक उछाल की वजह एक मीडिया रिपोर्ट बताई जा रही है. इसके चलते अब बीएसई और एनएसई ने रेमंड से सफाई मांग ली है. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने मचाई मार्केट में उथलपुथल


बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार के कारोबार में रेमंड लिमिटेड के शेयर 9 फीसदी तक ऊपर जाकर 2182 रुपये को पार कर गए थे. दरअसल, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट (Bloomberg Report) में दावा किया गया था कि रेमंड ग्रुप (Raymond Group) साल 2025 के अंत तक अपनी अपैरल और रियल एस्टेट कंपनियों को लिस्ट करने की योजना बना रहा है. स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद रेमंड से स्पष्टीकरण मांगा है. एनएसई के अनुसार, लिस्टिंग की योजना पर रेमंड ग्रुप से जानकारी मांगी गई है. 


रियल एस्टेट कारोबार को अलग करने के दिए थे संकेत


इससे पहले रेमंड ने अपने रियल एस्टेट कारोबार को अलग करने के संकेत दिए थे. इसमें कम से कम 15 से 18 महीने लग सकते हैं. डीमर्जर के बाद रेमंड के तहत सिर्फ इंजीनियरिंग कारोबार रह जाएगा. रेमंड ग्रुप ने हाल ही में रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) के डीमर्जर का फैसला लिया था. रेमंड लाइफस्टाइल के 5 सितंबर, 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होने की उम्मीद जताई जा रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2028 तक 12 से 15 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और एबिटा को दोगुना कर 2,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है. 


रेमंड रियल्टी का ठाणे प्रोजेक्ट रहा है सफल 


उधर, रेमंड का रियल एस्टेट बिजनेस ठाणे के पोखरण रोड प्रोजेक्ट की वजह से तेजी से आगे बढ़ रहा है. विशेषज्ञों ने रेमंड रियल्टी (Raymond Realty) के 25 फीसदी सालाना की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है. यदि कंपनी इसकी लिस्टिंग पर आगे बढ़ती है तो मार्केट में उथलपुथल मचना तय है.


ये भी पढ़ें 


SEBI: सेबी ने कैंसिल किए 39 स्टॉक ब्रोकर्स के रजिस्ट्रेशन, ऐसे स्थिति में खुद को बचाने के लिए क्या करें निवेशक