RBI Action: आरबीआई की सख्ती का अगला निशाना बनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस, रिजर्व बैंक ने ठोका जुर्माना
Bajaj Housing Finance: आरबीआई ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की है. कंपनी ने बिना अनुमति लिए कई डायरेक्टर बदले थे.
Bajaj Housing Finance: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दो दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर बड़ी कार्रवाई की थी. केंद्रीय बैंक ने नियमों के उल्लंघन में कंपनी पर नए कस्टमर जोड़ने समेत कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे. अब आरबीआई का अगला निशाना बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड बनी है. कंपनी पर कई तरह के नियमों के उल्लंघन का आरोप है. इसलिए आरबीआई ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
एनबीएफसी से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप
आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी निर्देशों के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance Limited) ने नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) से जुड़े कुछ नियमों का उल्लंघन किया है. केंद्रीय बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक एक्ट, 1987 के हिसाब से बजाज हाउसिंग पर कार्रवाई की है. आरबीआई ने बताया कि बजाज फाइनेंस पर यह कार्रवाई रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते की गई है. इसका कस्टमर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
मैनेजमेंट में बदलाव से पहले नहीं ली अनुमति
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाउसिंग बैंक ने 31 मार्च, 2022 को कंपनी की वित्तीय स्थिति से जुड़े दस्तावेज की जांच की थी. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव से पहले आरबीआई की परमीशन नहीं ली थी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने स्वतंत्र डायरेक्टर्स समेत लगभग 30 फीसदी निदेशक बदल दिए थे. इसके बाद केंद्रीय बैंक की ओर से बजाज हाउसिंग फाइनेंस को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. इसमें पूछा गया था कि उन पर इन नियम के उल्लंघन के चलते जुर्माना क्यों न लगाया जाए.
सुनवाई में कंपनी पर लगे आरोप हुए साबित
नोटिस के बदले कंपनी का जवाब मिल जाने यह जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई. कंपनी ने लिखित जवाब दिया था. साथ ही सुनवाई के दौरान उसके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे थे. सुनवाई पूरी होने के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के ऊपर लगे आरोप साबित हुए. इसके चलते आरबीआई ने कंपनी पर 5 लाख रुपये जुर्माना लगाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें
Byju's: बायजू रविंद्रन को हटाने की तैयारी में जुटे निवेशक, जनवरी की वेतन भी हुई लेट