एक्सप्लोरर
Advertisement
आरबीआई ने बिटकॉइन एक्सचेंज के लिए बैंकों को किया आगाह
इसके अलावा बैंकों ने भी तय किया है कि वो बिटकॉइन से जुड़े जोखिमों को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे.
नई दिल्लीः आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वो बिटकॉइन के एक्सचेंज को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतें. इसके अलावा बैंकों ने भी तय किया है कि वो बिटकॉइन से जुड़े जोखिमों को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. भारत में आरबीआई और वित्त मंत्रालय इसके लिए पहले ही चेतावनी जारी कर चुके थे कि ये लीगल करेंसी नहीं है और इसके ऊपर कोई आधिकारिक एलान आने तक निवेशकों को इंतजार करना चाहिए. अब चूंकि बजट में वित्त मंत्री बिटकॉइन को भारत में गैरकानूनी घोषित कर चुके हैं तो इसके दामों में और गिरावट आनी तय है.
बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को देश में चलने के लिए अवैध और गैरकानूनी घोषित कर दिया था. इसके बाद लगातार क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम में गिरावट आ रही है. आज बिटकॉइन के दाम में गिरावट बढ़ गई और इसके दाम 6113 डॉलर तक नीचे आ गए.
बिटकॉइन के जरिए देश में पेमेंट पर रोक लगाने के लिए सरकार एक कमिटी का गठन कर रही है जो 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेगी. इस खबर के बाद से बिटकॉइन के गिरते दामों में और कमजोरी देखी जा रही है. गौरतलब है कि करीब 1 महीना पहले बिटकॉइन के दामों में जोरदार तेजी देखी जा रही थी और एक बिटकॉइन का दाम 17000 डॉलर तक जा पहुंचा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement