Digital Frauds: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से डिजिटल फ्रॉड पर नकेल की तैयारी, कमाल करेगा आरबीआई का MuleHunter.AI
RBI On Banking Frauds: बैंकों में बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए आरबीआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करना जा रहा जिससे फर्जी बैंक खातों का पता लगाया जा सके.

RBI MuleHunter.AI News Update: बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के जरिए डिजिटल फ्रॉड (Digital Frauds) पर लगाम लगाई जा सकेगी. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) एआई सोल्युशंस (AI Solutions) लेकर आया है जिससे म्यूल बैंक अकाउंट्स (Mule Bank Accounts) यानी फर्जी अकाउंट्स की पहचान की जा सकेगी. आरबीआई का MuleHunter.AI एक ऐसा एआई सोल्युशन है जो फर्जी बैंक खातों की पहचान करेगा.
AI के जरिए डिजिटल फ्रॉड पर लगेगी लगाम
आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से डिजिटल फ्रॉड को रोकने और उसे कम करने को लेकर लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत MuleHunter.AITM नाम से इंनोवेटिव एआई/एमएल बेस्ड मॉडल डेवलप किया है. आरबीआई गवर्नर ने बताया कि MuleHunter.AI को बैंगलुरु स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के इंनोवेशन हब ने तैयार किया है.
MuleHunter.AI के जरिए म्यूल अकाउंट्स का लगेगा पता
गर्वनर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस नए एआई टूल MuleHunter.AI के जरिए बैंक तेजी के साथ फर्जी बैंक खातों जिन्हें म्यूल अकाउंट्स भी कहा जाता है उसका पता लगाने के साथ उसपर तेजी के साथ कार्रवाई कर पाएगी. साथ ही बैंकों को डिजिटल फ्रॉड को कम करने में मदद मिलेगी.
म्यूल अकाउंट्स के जरिए अवैध मनी ट्रांसफर
इस साल जुलाई महीने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ हुई बैठक में आरबीआई गवर्नर ने म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करने को कहा था. शक्तिकांत दास ने डिजिटल फ्रॉड से कस्टमर्स को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के साथ उन्हें शिक्षित करने और डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए ठोस उठाने को कहा था. म्यूल अकाउंट्स (Mule Accounts) ऐसे बैंक खातों को कहते हैं जिसके जरिए अनैतिक रूप से कमाये गए पैसे को अकाउंट हासिल किया जाता है या उसे ट्रांसफर किया जाता है. म्यूल अकाउंट्स के जरिए अवैध रूप से मनी ट्रांसफर करने में आसानी होती है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

