RBI Update: रिलायंस कैपिटल के प्रशासक की मदद के लिये आरबीआई ने बनाई तीन सदस्यीय कमिटी
RBI on Reliance Capital: रिलायंस कैपिटल के प्रशासक की मदद के लिये आरबीआई ने एडवाईजरी कमिटी की नियुक्ति कर दी है.
Reliance Capital News: रिलायंस कैपिटल के प्रशासक बनाये गये बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर Nageswar Rao Y की मदद के लिये आरबीआई ने एडवाईजरी कमिटी की नियुक्ति कर दी है. तीन सदस्यीय ये कमिटी रिलायंस कैपिटल के Nageswara Rao Y की मदद करेंगे.
आरबीआई द्वारा बनाये गए इस सदस्यीय एडवाइजरी कमिटी में एसबीआई के पूर्व डीएमडी संजीव नौटियाल, एक्सिस बैंक के पूर्व डीएमडी श्रीनिवासन वर्दराजन और टाटा कैपिटल के पूर्व एमडी और सीईओ प्रवीण पी कैडले शामिल होंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को आरबीआई ने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के बोर्ड के अधिकारों को अधिग्रहित करते हुये इसके प्रबंधन को अपने हाथ में ले लिया. रिलायंस कैपिटल अपने देनदारों का पैसा लौटाने में नाकाम रहा है वहीं कॉ़रपोरेट गर्वनेंस के मुद्दे के चलते आरबीआई ने ये फैसला लिया है. साथ ही आरबीआई ने आरबीआई एक्ट के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर Nageswar Rao Y को रिलायंस कैपिटल का प्रशासक ( Administrator) नियुक्त कर दिया है. जो कंपनी के कामकाज को फिलहाल देंखेगे.
मिले अधिकारों के तहत आरबीआई ने की कारवाई
रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी करते हुये कहा है कि Reserve Bank of India Act 1934 के Section 45-IE (1) के तहत मिले अधिकारों का अधिकारों का इस्तेमाल करते हुये उसने रिलायंस कैपिटल के बोर्ड के अधिकारों को अपने अधीन ले लिया है. आरबीआई के मुताबिक रिलायंस कैपिटल अपने देनदारों को कर्ज वापस करने में नाकाम रहा है साथ कंपनी में गर्वनेंस के दायित्व को भी निभाने में विफल रहा है.
दिवालिया कानून के तहत होगी कारवाई
आरबीआई जल्द ही दिवालिया कानून के तहत कंपनी पर कारवाई शुरू करेगी. Insolvency and Bankruptcy कानून के तहत ये कारवाई की जाएगी. दिवालिया कानून के तहत आरबीआई जल्द NCLT ( National Company Law Tribunal) के पास Insolvency Resolution Professional के तौर पर प्रशासक नियुक्त करने के लिये आवेदन करेगा.
ब्याज के भुगतान पर डिफॉल्ट
31 अक्टूबर 2021 तक रिलायंस कैपिटल पर कुल 21,781 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. कंपनी ने 624.61 करोड़ रुपये के टर्म लोन पर 5.48 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान करने में नाकाम रहा है.
ये भी पढ़ें