एक्सप्लोरर
Advertisement
RBI ने किए बड़े एलानः जानिए रिजर्व बैंक गवर्नर की 10 बड़ी बातें, एक क्लिक में
कोरोना वायरस संकट के कारण पैदा हुई स्थिति के कारण आरबीआई ने आज कुछ राहत देने वाले कदमों का एलान किया. आप यहां एक साथ जानें कि उन्होंने क्या बड़ी घोषणाएं की हैं.
नई दिल्लीः RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज देश की अर्थव्यस्था के लिए बड़े एलान किए. दरअसल कोरोना वायरस के चलते देश में जो लॉकडाउन है उसका असर आर्थिक गतिविधियों पर पड़ रहा है. देश में औद्योगिक उत्पादन लगभग ठप है, बैंकिंग ट्रांजेक्शन गिरे हैं और लोगों को अपनी ईएमआई चुकाने की चिंता सता रही है. ऐसे में आरबीआई ने आज राहत के लिए जो एलान किए हैं उसका सकारात्मक असर बैंकों से लेकर इंडस्ट्री और आम लोगों पर भी होगा.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोरोनो वायरस को देखते हुए एमपीसी यानी मौद्रिक नीति समिति की बैठक पहले कर ली गई है और इसे 24, 36 और 27 मार्च को पूरा किया गया है. इसके साथ ही क्रेडिट पॉलिसी के जो एलान 3 अप्रैल को होने थे वो आज ही कर लिए गए हैं.
- आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती कर दी है और रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया है. इसके बाद बैंकों को आरबीआई से सस्ती दरों पर कर्ज मिल सकेगा और बैंकों के पास इसका फायदा अपने ग्राहकों को देने का मौका रहेगा. माना जा रहा है कि इससे ग्राहकों की ईएमआई सस्ती हो जाएंगी.
- आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट भी 0.90 फीसदी घटाकर 4 फीसदी कर दिया है. ये वो दर है जिस पर आरबीआई शॉर्ट टर्म के लिए बैंकों से कर्ज लेता है और इसके जरिए आरबीआई ने सिस्टम में लिक्विडिटी बनाए रखने की कोशिश की है.
- कैश रिजर्व रेश्यो को 1 फीसदी या 100 बेसिस पॉइंट घटाकर 4 फीसदी से 3 फीसदी कर दिया गया है. इसके बाद पूरे एक साल के लिए बैंको का कैश रिजर्व रेश्यो 3 फीसदी पर रहेगा. इससे बैंकों के पास 1.37 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम रहेगी.
- बैंकों और एनबीएफसी को तीन महीने का मोराटोरियम दिया गया है जिसके तहत उन्हें कर्ज और ब्याज अदा करने में 3 महीने की छूट दी गई है और इसके जरिए बैंकों और एनबीएफसी को राहत दी गई है.
- आरबीआई ने बैंकों, एनबीएफसी को सलाह दी है कि वो अपने ग्राहकों से लोन की ईएमआई तीन महीनों के लिए लेना टाल दें जिससे ग्राहकों को दिक्कत ना हो. हालांकि आरबीआई ने इस पर निर्देश नहीं जारी किया जिससे ये बैंकों के ऊपर निर्भर करेगा कि वो अपने ग्राहकों को ईएमआई पर राहत देंगे या नहीं.
- आरबीआई ने लिक्विडिटी एडजेस्टमेंट फैसिलिटी को 0.90 फीसदी घटाकर 4 फीसदी कर दिया है जिससे सिस्टम में और ज्यादा लिक्विडिटी का रास्ता साफ हो सकेगा.
- आरबीआई ने बैंकों के लिए लोन-रीपेमेंट नियमों में ढील दी है और इसका विस्तृत विवरण आरबीआई के नोटिफिकेशन में है.
- आरबीआई ने कहा कि मार्जिन स्टेंडिंग फैसिलिटी कैप 2 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी की गई है, इसके साथ ही नेट फंडिंग रेश्यो नियम को 6 महीने के लिए टाला जा रहा है. इससे बैंकों के एनपीए इस मुश्किल समय में नहीं बढ़ेंगे जो कि पिछले काफी समय से समस्या बने हुए हैं.
- आरबीआई गवर्नर ने जानकारी दी कि सिस्टम में पिछली एमपीसी बैठक से लेकर अबतक 2.8 लाख करोड़ रुपये डाले गए हैं. लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए ये फैसले लिए जा रहे हैं.
- शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत है लिहाजा बैंकों के ग्राहकों को चिंतित होने की कोई जरुरत नहीं है. बैंकिग सिस्टम को दुरुस्त बनाए रखने के लिए आरबीआई लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आर्थिक स्थिरता पर आरबीआई का फोकस है.
- आरबीआई गवर्नर ने एक बार फिर डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कहा कि इस कठिन समय में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जो भी उपाय करने हों, वो उन्हें करने चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion