नई दिल्लीः रीपो रेट कम होने की लगातार खबरें आ रही हैं. रीपो रेट कम होने के कारण बैंक फिक्स डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज में भी लगातार कटौती कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के पास एफडी में निवेश करने का विकल्प कम होता जा रहा है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं आप आरबीआई बॉन्ड में निवेश करके एफडी से अधिक ब्याज दर पा सकते हैं. जानें, क्या है पूरा माजरा.




  • खबरों के मुताबिक, RBI बॉन्ड पर 7.75 फीसदी का गारंटी रिटर्न मिल रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जहां एफडी पर 6.25 से 6.75 तक रिटर्न दे रहा है, उसके मुकाबले आरबीआई बॉन्ड को बेहतर माना जा रहा है.

  • सिर्फ RBI बॉन्ड ही नहीं बल्कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना में भी एफडी से अधिक लाभ मिल रहा है.

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स और प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना में अधिकतम आप 15 लाख रूपए निवेश कर सकते हैं. जहां आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स में 8.6 का रिटर्न मिलेगा, वहीं प्रधानमंत्री व्य्य वंदना योजना में 8 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. आरबीआई बॉन्ड और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में सेविंग की कोई सीमा नहीं है. यहां निवेश करने में आपको 7.75 और 7.90 तक का रिटर्न मिलेगा.

  • आरबीआई बॉन्‍ड में ही 6 महीने में रिटर्न मिलता है. यदि आप हर 6 महीने में रिटर्न नहीं लेते हैं तो 7 साल बाद आपको 1000 रूपए पर 1703 रूपए हर बॉन्ड पर मिलेंगे. इसमें कम से कम आपको 1 हजार रूपए निवेश करना होगा और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. आरबीआई बॉन्ड में आप अधिकतम 7 सालों तक निवेश कर सकते हैं. ये टैक्सेबल होता है.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.