RBI Deepfake Videos: बैकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने नागरिकों को सोशल मीडिया (Social Media) में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) के वायरल हो रहे फेक वीडियो को लेकर आगाह किया है. वायरल हो रहे इस फर्जी वीडियो (Fake Video) में आरबीआई गवर्नर को आरबीआई की इंवेस्टमेंट स्कीम्स को लॉन्च करते या सपोर्ट करते हुए दिखाया गया है जिसमें लोगों को इन स्कीमों में निवेश करने की सलाह दी गई है. आरबीआई ने इन वीडियो को फेक करार दिया है.
आरबीआई ने किया फेक वीडियो से आगाह
भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार 19 नवंबर 2024 को बयान जारी कर आम नागरिकों को सोशल मीडिया में सेंट्रल बैंक के टॉप मैनेजमेंट के वायरल हो रहे वीडियो जिसमें उन्हें फाइनेंशियल एडवाइस देते हुए दिखाया गया है इसे लेकर आगाह किया है. आरबीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में ये जानकारी आई सामने आई है कि गवर्नर शक्तिकांत दास के फेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरबीआई गवर्नर को कुछ इंवेस्टमेंट स्कीमों को लॉन्च करते हुए या सपोर्ट करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो के माध्यम से नागरिकों को इन स्कीमों में टेक्नोलॉजिल टूल्स के माध्यम से निवेश करने की सलाह दी गई है.
आरबीआई नहीं देती है फाइनेंशियल एडवाइस
आरबीआई ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि, उसके अधिकारी ऐसी किसी भी गतिविधि को ना तो सपोर्ट करते हैं और ना इसमें शामिल हैं. आरबीआई ने इन वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि वो इस प्रकार की कोई भी फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट एडवाइस (Financial Investment Advice) नहीं देता है. आरबीआई ने कहा, ऐसे में नागरिकों को सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे डीपफेक वीडियो से जुड़ने और उनका शिकार बनने के प्रति आगाह किया जाता है.
ये भी पढ़ें