RBI Board Meet: फेड के कर्ज सस्ता करने के संकेतों के बीच हुई आरबीआई की बोर्ड बैठक, देश विदेश के आर्थिक - वित्तीय हालात पर हुई चर्चा
RBI Board: आरबीआई बोर्ड ने इस बैठक में 2022-23 में देश में बैंकिंग के ट्रेंड्स और प्रोग्रेस के ड्रॉफ्ट रिपोर्ट पर भी चर्चा की है.
![RBI Board Meet: फेड के कर्ज सस्ता करने के संकेतों के बीच हुई आरबीआई की बोर्ड बैठक, देश विदेश के आर्थिक - वित्तीय हालात पर हुई चर्चा RBI Central Board Reviewed Domestic Global Economic Financial scenario and challenges posed by global geopolitical developments RBI Board Meet: फेड के कर्ज सस्ता करने के संकेतों के बीच हुई आरबीआई की बोर्ड बैठक, देश विदेश के आर्थिक - वित्तीय हालात पर हुई चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/ec8caf37efa83adcc40e0199f29ae5dc1702908118048267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI Board Meet Update: किंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India ) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Central Board of Directors ) की 605वीं बैठक गुजरात के एकता नगर ( Ekta Nagar ) (केवडिया) (Kevadia) में हुई. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मौजूदा वैश्विक राजनीति घटनाओं (Global Geopolitical Developments) के चलते देश - विदेश के आर्थिक से लेकर वित्तीय हालात पर चर्चा की गई.
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बैठक को लेकर एक रिलीज जारी कर बताया कि आरबीआई बोर्ड ने ग्लोबल जियोपॉलिटीकल डेवलपमेंट्स के चलते पैदा हुई चुनौतियों के साथ ही घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और वित्तीय हालात की समीक्षा की है. आरबीआई बोर्ड ने इस बैठक में चुनिंदा सेंट्रल ऑफिस डिपार्टमेंट की एक्टिविटी के साथ 2022-23 में देश में बैंकिंग के ट्रेंड्स और प्रोग्रेस के ड्रॉफ्ट रिपोर्ट पर भी चर्चा की है.
आरबीआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इस बैठक में डिप्टी गवर्नर मिशेल देबब्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव, टी रवि शंकर, जे स्वामीनाथन के अलावा बोर्ड के दूसरे सदस्यों ने शिरकत की. इनके अलावा सतीश के मराठे, रेवती अय्यर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जो और रवींद्र एच ढोलकिया भी शामिल हुए. भारत सरकार की ओर से इस बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने इस बैठक में शिरकत की.
आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक तब हो रही है जब अमेरिका के फेड रिजर्व ने पिछले हफ्ते ये संकेत दिया कि 2024 में फेड रिजर्व ब्याज दरों में तीन कटौती कर सकता है. जिसके बाद अमेरिका और भारतीय शेयर बाजार समेत दुनियाभर के शेयर बाजार झूम उठे. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अगले साल भारत में विदेशी निवेश में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. साथ ही फेड रिजर्व अमेरिका में ब्याज दरें घटाता है तो भारत में भी आरबीआई ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)