RBI MPC Meeting Update: ब्याज दरें तय करने को लेकर आरबीआई ( RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (Monetary Policy Committee) की बैठक की तारीखों में बदलाव किया गया है. आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक अब 3 से 5 अगस्त को होगी. जबकि पहले ये बैठक 2 से 4 अगस्त तक होनी थी. आरबीआई के मुताबिक प्रशासनिक मजबूरियों के चलते बैठक की तारीखों में बदलाव किया गया है.
क्या महंगा होगा कर्ज!
आपको बता दें इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में तीन बार आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक हो चुकी है. जिसमें मई में जो दूसरी बैठक हुई थी वो जल्दबाजी में बुलाई गई थी. आरबीआई ने मई और जून महीने में अब तक रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. फिलहाल रेपो रेट 4.90 फीसदी है. लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त महीने में होने वाली बैठक में आरबीआई फिर से रेपो रेट में बढ़ा सकती है. फिक्की ने 2022-23 में रेपो रेट के 5.65 फीसदी तक जाने की भविष्यवाणी की है. आरबीआई ने अगर फिर से रेपो रेट बढ़ाया तो कर्ज महंगा होगा साथ ही लोगों की ईएमआई और महंगी हो जाएगी.
आरबीआई की नजर फेडरल रिजर्व की बैठक पर
आरबीआई पर महंगाई पर काबू पाने की चुनौती है. जून महीने में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी रहा है. जबकि मई में 7.04 फीसदी और अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था. जो आरबीआई के टोलरेंस लेवल से ज्यादा है. वहीं आरबीआई ने महंगाई दर के लक्ष्य की समीक्षा करते हुए बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. आरबीआई गर्वनर ने अक्टूबर से महंगाई में कमी की उम्मीद जाहिर की है. वहीं आरबीआई की नजर फेडरल रिजर्व पर भी है कि ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है. फेडरल रिजर्व की बैठक 26 -27 जुलाई को होने वाली है. जिसमें माना जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई दर के 41 सालों में सबसे अधिक आने पर ब्याज दर बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें
ITC Share Update: आईटीसी के शेयरधारकों को मिल सकता है तोहफा, कंपनी कर रही ये प्लान!