RBI On Currency Notes: क्या नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने कही ये बड़ी बात
RBI On BankNotes: कुछ मीडिया के हवाले से ये खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय और RBI रवींद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरिज के नोट छापने पर विचार कर रहा है.
![RBI On Currency Notes: क्या नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने कही ये बड़ी बात RBI clarifies On Replacing face of Mahatma Gandhi with that others On CurrencyAnd Banknotesm, Know Details here RBI On Currency Notes: क्या नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/2eedaf2996a57e682e412a67cc6561b1_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI On Mahatma Gandhi: आरबीआई (RBI) ने मौजूदा करेंसी नोट्स ( Currency Notes) और बैंक नोट्स ( Banknotes) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) की तस्वीर को हटाने जाने की खंबरों का खंडन किया है. आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया के वर्ग में ये बातें रिपोर्ट की जा रही है कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर कुछ अन्य लोगों की तस्वीर वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है. आरबीआई के मुताबिक ऐसे कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है.
आरबीआई ने किया खंडन
दरअसल कुछ मीडिया के हवाले से ये खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नए सीरिज वाले नोट पर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरिज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. आरबीआई ने ट्वीट कर प्रेस रिलिज जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.
RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknoteshttps://t.co/OmjaKDEuat
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 6, 2022
इस अफवाह पर आरबीआई को देनी पड़ी सफाई
मीडिया के एक वर्ग के हवाले से ये खबरें सामने आईं थी कि आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग, एँड मीटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) जो वित्त मंत्रालय के अधीन है उसने महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम वाले दो अलग अलग वाटरमार्क सेट्स को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को भेजकर उसमें से एक चुनने के लिए भेजा है. जिसके बाद इस प्रस्ताव को सरकार के सामने रखा जा सके. जिस पर अंतिम फैसला सरकार लेगी. रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में आरबीआई की इंटर्नल कमिटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के चेहरे वाले नोट छापने की सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)