Reserve Bank Launches RBI Daksh: नए साल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फ्रॉड से जुड़े मामले की बेहतर रिपोर्टिंग करने और पेमेंट फ्रॉड मैनेजमेंट को ऑटोमेट करने के लिए एक स्पेशल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा रहा है. इस खास प्लेटफॉर्म का नाम है RBI DAKSH. रिजर्व बैंक ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी से फ्रॉड संबंधित मामलों की रिपोर्टिंग मॉड्यूल को DAKSH में ट्रांसफर किया जा रहा है. बता दें कि दक्ष एक आरबीआई द्वारा विकसित किया गया एक एडवांस्ड सुपरवाइजरी मॉनिटरिंग सिस्टम है.


इससे पहले फ्रॉड से संबंधित मामलों का निपटारा करने के लिए रिजर्व बैंक ने सेंट्रल पेमेंट फ्रॉड इंफॉर्मेशन रजिस्ट्री (CPFIR) की शुरुआत साल 2020 में की थी. यह सिस्टम कमर्शियल बैंकों और नॉन-बैंक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) से जुड़े सभी फ्रॉड की घटनाओं को रिपोर्ट करती है. 'दक्ष' वेब-आधारित एंड-टु-एंड कार्य-प्रवाह ऐप्लिकेशन है जिसके जरिए आरबीआई बैंक और एनबीएफसी जैसी इकाइयों पर अधिक केंद्रित ढंग से निगरानी रख पाएगा और धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगा पाएगा.


1 जनवरी से शुरू हो रहा 'दक्ष'


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को इस मामले पर एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि नए साल की शुरुआत के साथ ही 1 जनवरी, 2023 से DAKSH के जरिए आरबीआई फ्रॉड घटनाओं पर नजर रखना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि आरबीआई के नए पोर्टल दक्ष पर कई और तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी. सबसे पहले पेमेंट फ्रॉड से संबंधित जानकारी को बल्क में अपलोड करने के अलावा एडिशनल इनफॉरमेशन की फैसिलिटी, ऑनलाइन स्क्रीन बेस्ड रिपोर्टिंग, मेकर-चेकर की फैसिलिटी, डैशबोर्ड बनाना की सुविधा या अलर्ट/ एडवाइजरी जारी करने की फैसिलिटी जैसी कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं.


पेमेंट ऑपरेटर्स को करना होगा यह जरूरी काम


देश में रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स/भारत में एक्टिव पेमेंट सिस्टम पार्टिसिपेंट्स या सर्विस प्रोवाइडर्स को सभी फ्रॉड घटनाओं को पहले इलेक्ट्रॉनिक डेटा सबमिशन पोर्टल (EDSP) पर सब्मिट करना पड़ता था. अब आरबीआई के सिस्टम में बदलाव के बाद उन्हें इन सभी शिकायतों को DAKSH पोर्टल पर 1 जनवरी, 2023 से रिपोर्ट करना होगा. ध्यान रखें कि इस शिकायतों में संस्था द्वारा और ग्राहकों दोनों तरह की शिकायतों के रिपोर्ट शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


Stock Market Holidays 2023: नए साल में शेयर मार्केट कुल इतने दिन रहेगा बंद, यहां चेक करें मार्केट हॉलिडे की पूरी लिस्ट