RBI आंकड़ा: कर्ज में 5.49% की बढ़ोतरी, बैंक जमा 10.92% बढ़ा
इससे पहले, 14 अगस्त, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 5.52 प्रतिशत बढ़कर 102.19 लाख करोड़ रुपये और जमा 11.04 प्रतिशत बढ़कर 140.80 लाख करोड़ रुपये थी.
मुंबई: बैंक कर्ज 28 अगस्त को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर 5.49 प्रतिशत बढ़कर 102.11 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि बैंक जमा 10.92 प्रतिशत बढ़कर 141.76 लाख करोड़ रुपये रही. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 30 अगस्त, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 96.80 लाख करोड़ रुपये और जमा 127.80 लाख करोड़ रुपये था.
इससे पहले, 14 अगस्त, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 5.52 प्रतिशत बढ़कर 102.19 लाख करोड़ रुपये और जमा 11.04 प्रतिशत बढ़कर 140.80 लाख करोड़ रुपये थी.
रिजर्व बैंक के जुलाई 2020 के बैंक के कर्ज के आंकड़े के अनुसार सालाना आधार पर गैर-खाद्य कर्ज में जुलाई माह में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल के इसी माह में इसमें 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. उद्योग को कर्ज में वृद्धि आलोच्य महीने में 0.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि इससे पूर्व 2019 के इसी माह में इसमें 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.
कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को जुलाई महीने में दिये गये कर्ज में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
आंकड़े के अनुसार सेवा क्षेत्र को कर्ज जुलाई 2020 में 10.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में 15.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. व्यक्तिगत कर्ज के मामले में आलोच्य महीने में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि जुलाई 2019 में इसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
आंकड़े के अनुसार वाहन कर्ज में जुलाई 2020 में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
यह भी पढ़ें:
ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें, जानिए जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में सबकुछ