India Forex Reserve Data: विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आई भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India) ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर ये डाटा जारी किया है जिसके मुताबिक 17 मार्च 2023 को खत्म हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 12.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 11 नवंबर 2022 को बाद विदेशी मुद्रा भंडार में ये सबसे बड़ा उछाल है. 3 फरवरी 2023 के बाद आरबीआई का विदेशी मुद्रा भंडार अपने उच्चतम स्तर पर है.
विदेशी मुद्रा भंडार में ये बड़ा उछाल आरबीआई के विदेशी करेंसी एसेट्स में तेजी उछाल के चलते आया है. आरबीआई (RBI) के डाटा के मुताबिक विदेशी करेंसी एसेट्स में 10.49 अरब डॉलर का उछाल आया और ये बढ़कर 505.35 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है.
बहरहाल देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 मार्च को समाप्त सप्ताह में 12.798 अरब डॉलर बढ़कर 572.801 अरब डॉलर पहुंच गया. जो इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर घटकर तीन माह के निचले स्तर 560.003 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी जा रही है.
डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.187 अरब डॉलर बढ़कर 44.109 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.219 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.125 अरब डॉलर हो गया.
ये भी पढ़ें