RTGS से पैसे भेजने का समय शाम छह बजे तक बढ़ा, आरबीआई ने उठाया कदम
आरटीजीएस व्यवस्था के तहत पूंजी हस्तांतरण का काम तुरंत - तुरंत होता है. इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं है.

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम आदमी को राहत देते हुए आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है. यह व्यवस्था एक जून से प्रभावी होगी. आरबीआई ने आज यह जानकारी दी है. फिलहाल आरटीजीएस के जरिए शाम साढे चार बजे तक ही पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा है.
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) व्यवस्था के तहत पैसे ट्रांसफर करने का काम तुरंत - तुरंत होता है. आरटीजीएस का उपयोग मुख्यत बड़ी राशि के हस्तांतरण के लिए होता है. इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं है.
आरबीआई ने नोटिफिकेशन में कहा, 'आरटीजीएस में ग्राहक लेनदेन के लिए समय को शाम साढे चार बजे से बढ़ाकर 6 बजे करने का फैसला किया है.' आरटीजीएस के तहत यह सुविधा एक जून से मिलेगी.
आरटीजीएस के अलावा पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेजने का एक अन्य लोकप्रिय माध्यम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) है. इसमें हस्तांतरण के लिए न्यूनतम और अधिकतम पैसे की सीमा नहीं है.
ओडिशाः पांचवीं बार सीएम बनेंगे नवीन पटनायक, शपथ ग्रहण समारोह कल प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में जाएंगी ममता बनर्जी, कहा- यह एक संवैधानिक कार्यक्रम है एमपी: बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें, 281 करोड़ के हवाला मामले में IT विभाग करीबियों को भेजेगा समन पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद ममता ने अपने कैबिनेट में किए बड़े बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
