RBI Digital Currency: आरबीआई (RBI) के डिजिटल करेंसी (Digital Currency) लॉन्च करने को लेकर सरकार और सेंट्रल बैंक के बीच मंथन जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि आरबीआई के साथ केंद्रीय बैंक समर्थित डिजिटल करेंसी ( CBDC) को लेकर चर्चा चल रही है और आरबीआई के साथ विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
दरअसल बजट पेश करते हुए एक फरवरी को वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि आने वाले वित्तीय वर्ष में आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) जारी किया जाएगा. बजट में वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर 1 अप्रैल से 30 फीसदी टैक्स लगाने का भी ऐलान किया है.
सोमवार को वित्त मंत्री ने आरबीआई बोर्ड की बैठक को संबोधित करने के बाद सवालों के जवाब में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार डिजिटल करेंसी को लेकर आपस में सहमति है.उन्होंने कहा कि बजट की घोषणा से पहले सीबीडीसी के संबंध में आरबीआई के साथ चर्चा चल रही थी और वे अभी भी जारी है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कई अन्य मुद्दों की तरह, यह विशेष मुद्दा आरबीआई और सरकार के बीच आंतरिक रूप से चर्चा में है. आरबीआई गर्वनर पहले भी कह चुके हैं आरबीआई डिजिटल करेंसी लाने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है और सीबीडीसी को पेश करने से पहले सभी पहलुओं की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है.
ट्रेंड एंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इंडिया रिपोर्ट जारी करते हुए आरबीआई ने कहा था सीबीडीसी के गतिशील प्रभाव को देखते हुए, शुरू में बुनियादी मॉडल को अपनाना और व्यापक रूप से परीक्षण करना आवश्यक है ताकि मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर इसका न्यूनतम प्रभाव हो. रिपोर्ट में कहा गया था कि भुगतान प्रणाली में भारत की प्रगति अपने नागरिकों और वित्तीय संस्थानों को एक अत्याधुनिक सीबीडीसी उपलब्ध कराने के लिए एक उपयोगी रीढ़ प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें