RBI Digital Rupee Use: देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फर्स्ट पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 दिसंबर से रिटेल डिजिटल रुपये (e₹-R) लांच करने की घोषणा की है. इसे ज्यादातर लोग केंद्रीय बैंक के डिजिटल करेंसी या CBDC के नाम से भी जानते हैं. RBI की यह डिजिटल करेंसी कैशलेस पेमेंट (Cashless Payment) को बढ़ावा देगी और कई चीजों को आसान कर देगी. हालांकि, अब इससे यह सवाल उठता है कि क्या नया पेमेंट सिस्टम UPI और मोबाइल wallet को क्या रिप्लेस कर देगी? 


डिजिटल करेंसी को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि नया पेमेंट सिस्टम का UPI और मोबाइल Wallet से कोई डायरेक्ट कंप्टीशन नहीं हैं, लेकिन यह नई व्यवस्था लोगों को पेमेंट करने का एक और विकल्प देगा. डिजिटल रुपये को ग्राहक एक बार बैंक से खरीदकर इसे वाॅलेट टू वाॅलेट ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी चीज को खरीदने पर पेमेंट कर सकते हैं. 


UPI से अलग है डिजिटल रुपया 
Infibeam Avenues Ltd के निदेशक और Payments Council of India के अध्यक्ष विश्वास पटेल का कहना है कि यह फिजिकल पेमेंट का एक तरीका है, जो यूपीआई से काफी अलग है. इसमें किसी बैंक को ऐड किए बिना ही डिजिटली रूपया ट्रांसफर किया जा सकता है. डिजिटल करेंसी की भारतीय रुपये के बराबर ही मान्यता होगी और जितनी करेंसी खर्च की जाएगी, उतना ही आपके बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा. 


इस तरह आपतक पहुंचेगा डिजिटल रुपया 
रिटेल डिजिटल मुद्रा को दो-स्तरीय मॉडल के माध्यम से पेश करने का प्रस्ताव है. इसका मतलब है कि RBI बैंकों को डिजिटल रुपये का वितरण करेगा, जिसके तहत पहला चरण चार बैंकों के साथ शुरू किया जाएगा. इसमें भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक शामिल हैं. इन बैंकों से कस्टमर्स डिजिटल मुद्रा प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद आप फोन की मदद से इन बैंकों से डिजिटल वॉलेट के माध्यम से डिजिटल रुपये का लेनदेन कर सकेंगे. 


क्यूआर कोड से भी कर सकेंगे पेमेंट 
इस तरीके से डिजिटल रुपये का भुगतान पर्सन टू पर्सन, पर्सन टू मर्चेंट तरीके से किया जा सकता है. इसके अलावा डिजिटल रुपये का भुगतान क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके भी किया जा सकेगा. 


इन बैंकों और इन शहरों में शुरू होगी यह सर्विस 
आरबीआई ने बताया कि दूसरे स्टेप में चार और बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को डिजिटल रुपया के तहत पेमेंट के लिए सुविधा दी जाएगी. पायलट शुरू होने के बाद इसे पहले चार शहरों- मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर को कवर करेगा और बाद में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक इसका विस्तार किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें 
RBI Digital Currency: एक दिसंबर को आरबीआई लॉन्च करने जा रहा डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट!