मुंबईः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने अपना एक या उससे ज्यादा दिन का वेतन पीएम-केयर्स फंड में देने का फैसला किया है. आरबीआई ने बताया कि यह कुल रकम 7.30 करोड़ रुपये होगी.


आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने ‘आकस्मिक परिस्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) बनाया है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों की ओर से मदद भेजी जा रही है.


देश के केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने भी इस कोष में दान देने का फैसला किया है. वह अपने एक या उससे ज्यादा दिन का वेतन इस कोष के लिए देंगे. कर्मचारियों की ओर से कुल 7.30 करोड़ रुपये इस कोष में दिए जाएंगे.


बता दें कि आरबीआई से पहले ही कई संस्थान और सिलेब्रिटीज पीएम केयर्स फंड में बड़ी रकम देने का एलान कर चुके हैं. सिलेब्रिटीज के अलावा इंडस्ट्रियल ग्रुप्स भी पीएम केयर्स फंड में भारी मात्रा में राशि डालने का एलान किया है.


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने का एलान किया था. इसके अलावा टाटा ग्रुप के मानद चैयरमैन रतन टाटा ने भी इस फंड में भारी राशि दी है.


फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत के भी कई जानेमाने चेहरों ने पीएम केयर्स फंड में भारी रकम दी है. वहीं सामान्य जनता तो इसमें बढ़-चढ़कर योगदान कर ही रही है. लोग पेटीएम, बैंक खातों, यूपीआई, भीम एप या एनईएफटी के जरिए पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दे रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ाई के खिलाफ ये फंड बनाने के बाद इसमें अब तक भारी रकम आ चुकी है.


ये भी पढ़ें


टेलीकॉम सेक्टर में डीलः Nokia को भारती एयरटेल से 5G नेटवर्क तैयार करने के लिए 7500 करोड़ का ठेका मिला


COVID-19: कोरोना से लड़ने के लिए ADB ने भारत को 1.5 अरब डॉलर का कर्ज मंजूर किया